इंस्टाग्राम पर ट्रोल हुईं 'बेहद की सांझ', लोगों ने कहा- कुपोषित

behad serial actress aneri vajani troll in instagram at the yoga day
इंस्टाग्राम पर ट्रोल हुईं 'बेहद की सांझ', लोगों ने कहा- कुपोषित
इंस्टाग्राम पर ट्रोल हुईं 'बेहद की सांझ', लोगों ने कहा- कुपोषित

टीम डिजिटल, मुंबई. टीवी एक्ट्रेस अनेरी वाजनी को योगा डे से एक दिन पहले बिकनी वाली फोटो इंस्टाग्राम पर डालना भारी पड़ गया. उन्हें इस फोटो के लिए लोगों ने काफी ट्रोल किया. इंस्टाग्राम पर उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ रहा है. एक शख्स ने तो उन्हें कुपोषित तक कह दिया. बता दें कि अनेरी वाजनी सोनी टीवी के सीरियल 'बेहद' में सांझ के किरदार में नजर आ रही हैं. इस ट्रोल पर अनेरी ने भी लोगों को बहुत शानदार जवाब देते हुए चुप कर दिया.

Image result for aneri vajani

इस पोस्ट के बाद बाकी एक्‍ट्रेस की तरह अनेरी ने चुप रहकर इसे टालने के बजाए अपने ट्रोलर्स को शानदार जवाब देते हुए चुप कर दिया. अनेरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपना स्‍टेटमेंट जारी करते हुए लिखा है अपने ट्रोलर्स को दो टूक जवाब दिया है कि 'यह फोटो उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अपने लिए पोस्‍ट की है और जिसे भी इस फोटो से कोई समस्‍या है तो वह इसे अनदेखा कर दे.'

अनेरी ने कहा है, 'हां मैंने इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो पोस्‍ट की है. कुछ लोगों को वह पसंद आई और कुछ को नहीं. लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोगों के साथ क्‍या समस्‍या है. अगर कोई मोटा फोटो डाले, तो भी लोगों को तकलीफ है और अगर कोई दुबला व्‍यक्ति पोस्‍ट करे, तब भी समस्‍या है. देखिए, अगर आप सब को इतनी समस्‍या है तो इस फोटो को अनदेखा कर दें. मैंने यह फोटो अपने लिए पोस्‍ट की है. इसलिए शांत रहें और भगवान ने शक्‍ल तो अच्‍छी दी है शायद तो बातें भी अच्‍छी कर लिया करें. कोई बात नहीं भगवान सब ठीक कर देगा. पर अपनी सोच तो खुद ही ठीक करनी पड़ेगी. धन्‍यवाद.'

बता दें कि योगा डे से एक दिन पहले अनेरी ने इस फोटो को पोस्‍ट करते हुए लिखा, 'जब आपकी सांसे आपकी खुद की होती हैं, तब कोई भी आपकी शांति को आपसे छीन नहीं सकता. हैप्‍पी योगा डे.' इस फोटो में अनेरी अपने लॉजरी में नजर आ रही हैं.

Created On :   21 Jun 2017 5:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story