अभिनेत्री बनना स्वाभाविक रूप से हुआ : शालिनी पांडे

Being an actress naturally happened: Shalini Pandey
अभिनेत्री बनना स्वाभाविक रूप से हुआ : शालिनी पांडे
अभिनेत्री बनना स्वाभाविक रूप से हुआ : शालिनी पांडे
हाईलाइट
  • अभिनेत्री बनना स्वाभाविक रूप से हुआ : शालिनी पांडे

मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)। शालिनी पांडे आगामी फिल्म जयेशभाई जोरदार के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। इसमें वह रणवीर सिंह के अपोजिट हैं। शालिनी का कहना है कि वह हमेशा से ही अभिनेत्री बनना चाहती थीं और ऐसा स्वाभाविक रूप से हुआ।

शालिनी कहती हैं, मैं बचपन से सिर्फ अभिनेत्री बनना चाहती थी! हमेशा से मुझे लोगों को भिन्न परिस्थितियों में देखने में मजा आता रहा है। अगर मुझे कोई किरदार वाकई में पसंद है, चाहे वह ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, मैं अवचेतन रूप से उस इंसान के जैसा बर्ताव करने लगती हूं और यह कुछ भी हो सकता है!

वह आगे कहती हैं, ऐसे लोगों के चलने के तरीके, उनके हाथों को हिलाने का ढंग, वे किस तरह से बात करते हैं, खाते हैं, हर चीज का मैं अनुकरण करती हूं, तो मेरे लिए अभिनेत्री बनना स्वाभाविक रूप से हुआ।

Created On :   7 March 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story