प्रेमिका, और बच्चों संग बाहर निकले बेन एफ्लेक
लॉस एंजेलिस, 24 मई (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार बेन एफ्लेक ने हाल ही में अपनी प्रेमिका एना डी आर्मस और पूर्व पत्नी जेनिफर गार्नर से हुए अपने तीन बच्चों के साथ बाहर की सैर की।
यूएसमैगजीन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, टीएमजेड द्वारा पोस्ट की गईं तस्वीरों में अभिनेता और आर्मस के साथ तीनों बच्चे, वायलेट(14), सेरेफिना(11) और सैमुएल(8) भी नजर आ रहे हैं।
कोरोनावायरस महामारी में बाहर निकलने के कारण सभी ने मास्क पहन रखे थे।
इस आउटिंग के कुछ दिन पहले एक सूत्र ने यूएस वीकली से कहा था कि एफ्लेक और गार्नर, जो शादी के 10 साल बाद जून 2005 में अलग हो गए थे, उन दोनों ने एक-दूसरे के साथ अच्छी तरह से पेश आने के लिए कड़ी मेहनत की है।
बीेते मार्च में यह रिपोर्ट सामने आई थी कि एफ्लेक डीप वाटर फिल्म के सेट पर मिलने के बाद नाइव्स आउट की अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं।
Created On :   24 May 2020 7:30 PM IST