बेन व्हीटली करेंगे मेग 2 का निर्देशन

Ben Wheatley will direct Meg 2
बेन व्हीटली करेंगे मेग 2 का निर्देशन
बेन व्हीटली करेंगे मेग 2 का निर्देशन
हाईलाइट
  • बेन व्हीटली करेंगे मेग 2 का निर्देशन

लॉस एंजेलिस, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्मकार बेन व्हीटली साल 2008 में आई शॉर्क पर आधारित रोमांचक हिट फिल्म द मेग के सीक्वेल का निर्देशन करेंगे।

हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम की रपट के मुताबिक, दुनियाभर में द मेग के 53 करोड़ डॉलर की कमाई के दो साल बाद ही इसके सीक्वेल का ऐलान किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि सीक्वेल में पहली फिल्म के किरदारों को वापस लाया जाएगा।

द मेग का निर्देशन जॉन टर्टलेटब ने किया था। जेसन स्टेथम फिल्म के प्रमुख किरदारों में से हैं, जो फिल्म में एक शार्क एक्सपर्ट की भूमिका में नजर आए थे।

यह फिल्म स्टीव एल्टन के एक उपन्यास पर आधारित है, जिसमें ली बिंगबिंग, रेन विल्सन, रूबी रॉस जैसे कलाकार शामिल रहे हैं।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   24 Oct 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story