बेताल की शूटिंग हुई पूरी
By - Bhaskar Hindi |5 Aug 2019 10:31 AM IST
बेताल की शूटिंग हुई पूरी
हाईलाइट
- शो की अभिनेत्री आहना कुमरा ने ट्वीटर अपनी और शाहरुख की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है
- बेताल की शूटिंग पूरी हुई लेकिन मैं अभी भी सर के साथ बीती रात को हुई बातचीत के ख्यालों में डूबी हुई हूं
- शाहरुख खान द्वारा सह-निर्मित आगामी नेटफ्लिक्स प्रोडक्शन बेताल की शूटिंग पूरी हो गई है
शो की अभिनेत्री आहना कुमरा ने ट्वीटर अपनी और शाहरुख की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, बेताल की शूटिंग पूरी हुई लेकिन मैं अभी भी सर के साथ बीती रात को हुई बातचीत के ख्यालों में डूबी हुई हूं। फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं। धन्यवाद।
शो की शूटिंग के खत्म होने पर अभिनेत्री ने लिखा, बेताल का सफर शानदार रहा।
अभिनेत्री ने आगे लिखा है, बेताल की शूटिंग पूरी हो गई है। शो की शूटिंग के दौरान हम सबको काफी कुछ सीखने मिला है और इसका अनुभव शानदार रहा। हम एक दूसरे से ही कुछ सीख सकते हैं। इस मौके को पाकर मैं धन्य हो गई।
यह ग्राहम द्वारा लिखित व निर्देशित और निखिल महाजन द्वारा सह-निर्देशित है। वहीं रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के वर्मा और नेटफ्लिक्स द्वारा सह-निर्मित है।
--आईएएनए,
Created On :   5 Aug 2019 4:01 PM IST
Next Story