फिल्म भागमती का ट्रेलर रिलीज, इस बार बाहुबली की देवसेना डराने को है तैयार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। "बाहुबली..." फिल्म की दोनों सीरीज में अपनी अदाकारी से टॉलीवुड, बॉलीवुड के साथ ही पुरी दुनिया में धाक जमाने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी की अगली फिल्म "भागमती" का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में अनुष्का की दमदार एक्टिंग एक बार नजर आ रही है। पूरी फिल्म उनके किरदार भागमती के ईर्द-गिर्द घूमती दिख रही है और ट्रेलर देख कर ही रोंगटे खड़े हो रहे हैं।
"भागमती" तेलुगु फिल्म है,जोकि हॉरर-थ्रीलर पर बेस्ड है। ट्रेलर दखने के बाद अगर ये का जाए कि एक्टिंग के मामले में अनुष्का शेट्टी का कोई सानी नहीं है, तो गलत नहीं होगा। वो फिल्म में आईएएस ऑफिसर के किरदार में हैं। जो कि गरीबों की मदद करती है, लेकिन किसी कारण से उन्हें जेल में जाना पड़ता है। ट्रेलर में उन पर प्रेतात्मा का साया भी दिखाया गया है.जिससे वह लड़ती हुई नजर आ रही हैं।
"भागमती" को जी. अशोक ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में उन्नी मुकुंदन और आदी पिनिसेट्टी लीड में हैं। मलयालम एक्टर जयराम भी हैं। फिल्म तेलुगु, तमिल और मलयालम में बनी है। देवसेना के किरदार में भी अनुष्का शेट्टी ने दमदार एक्टिंग की थी और उन्होंने बाहुबली के दूसरे पार्ट में जबरदस्त एक्शन को अंजाम भी दिया था। फिल्म "बाहुबली" के बाद अनुष्का शेट्टी की ये पहली फिल्म है। भागमती के तेलुगु के साथ-साथ, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म "भागमती" 26 जनवरी को रिलीज होगी। उसी दिन बॉलीवुड की फिल्म "पद्मावत" और अक्षय कुमार की "पैडमैन" भी रिलीज होंगी।
बता दें कि अनुष्का की फिल्म "भागमती" में उनके साथ-साथ उन्नी मुकुंदन, आदी पिनिसेट्टी और मलयालम एक्टर जयराम नजर आएंगे।
इससे पहले उनकी फिल्म "बाहुबली" ने एक नया इतिहास रच दिया था। यूं तो ये फिल्म दक्षिण भारत में बनी लेकिन इसने अपना परचम बॉलीवुड में भी लहराया और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार की गई। इस सीरिज की पहली फिल्म "बाहुबली- द बिगनिंग" 2015 में रिलीज हुई थी और इसका सीक्वल "बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन" इस साल रिलीज हुआ था, जिसमें प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिय, राम्या कृष्णन और सत्यराज मुख्य भूमिका में दिखे थे।
Created On :   9 Jan 2018 12:05 PM IST