सनी देओल के जन्मदिन पर धर्मेद्र, बॉबी देओल ने बधाई दी

- सनी देओल के जन्मदिन पर धर्मेद्र
- बॉबी देओल ने बधाई दी
मुंबई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता से नेता बने बॉलीवुड दिग्गज सनी देओल सोमवार को 64 साल के हो गए हैं। इस अवसर पर उनके पिता अभिनेता धर्मेंद्र और भाई अभिनेता बॉबी देओल ने उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पुरानी वीडियो साझा किया। वीडियो को सनी के फैंस द्वारा बनाया है।
वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन दिया, सनी के जन्मदिन पर याद करते हुए।
सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर सनी देओल की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
बॉबी देओल ने लिखा, सबसे अच्छी आत्मा को जन्मदिन की बधाई! एक भाई, एक पिता, एक दोस्त। इसके साथ ही बॉबी ने दिल वाली इमोजी भी बनाई है।
सनी देओल की पहचान बॉलीवुड के टॉप एक्शन अभिनेताओं में होती है। अभिनेता ने 1983 में आई फिल्म बेताब से बॉलीवुड में कदम रखा। उनको फिल्म त्रिदेव, चालबाज, घातक, घायल, जीत, डर, बॉर्डर, बिग ब्रदर, अपने, यमला पगला दीवाना, पोस्टर बॉयज आदि में काम को लेकर जाना जाता है।
इसके साथ ही सनी ने फिल्म घायल वन्स अगेन और पल पल दिल के पास का निर्देशन भी किया है।
एवाईवी/एएनएम
Created On :   19 Oct 2020 9:31 PM IST