भाभी जी की घर में होगी एंट्री !

bhabhiji will be enter in the house!
भाभी जी की घर में होगी एंट्री !
भाभी जी की घर में होगी एंट्री !

डिजिटल डेस्क,मुंबई। भाभी जी की घर में एंट्री हो सकती हैं। लेकिन ये घर वो घर नहीं है जिसमें रहा करती थीं। ये घर होगा "बिग बॉस" का, जहां "भाभी जी घर पर हैं" फेम शिल्पा शिंदे उर्फ अंगूरी भाभी गृह प्रवेश कर सकतीं हैं। शिल्पा ने अंगूरी के किरदार से घर-घर में अपनी एक खास पहचान बनाई थी। लेकिन शो के प्रोड्यूसर से विवाद होने के चलते पिछले साल शो को अलविदा कह दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शिल्पा शिंदे "बिग बॉस 11" का हिस्सा बनाने के लिए शो के निर्माताओं ने अप्रोच किया है। रिपोर्ट दावा किया गया है कि शिल्पा शिंदे  इस शो का हिस्सा बन सकतीं है। बता दें कि बिग बॉस का 11वां सीजन सितंबर के दूसरे हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।

क्या है थी शिल्पा के शो छोड़ने की वजह

शिल्पा शिंदे तब सुर्खियों में थी, जब उन्होंने शो के मेकर्स मानसिक तौर पर परेशान किए जाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद शिल्पा ने शो के प्रोड्यूसर समेत सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन पर भी मानहानि का मुकदमा ठोक दिया था। साथ ही उन्होंने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन पर छोटे पर्दे के कलाकारों के हक में आवाज नहीं उठाने का आरोप भी लगाया था।

Created On :   5 Aug 2017 2:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story