भंसाली की फिल्मों ने मुझे बॉलीवुड से जुड़ने को प्रेरित किया : जैकलीन

Bhansalis films inspired me to connect with Bollywood: Jacqueline
भंसाली की फिल्मों ने मुझे बॉलीवुड से जुड़ने को प्रेरित किया : जैकलीन
भंसाली की फिल्मों ने मुझे बॉलीवुड से जुड़ने को प्रेरित किया : जैकलीन
मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस का कहना है कि संजय लीला भंसाली एक प्रमुख कारण हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में काम करने की उनकी इच्छा को प्रभावित किया।

साल 2009 में सुजॉय घोष की फिल्म अलादीन से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जैकलीन ने कहा, पहली बॉलीवुड फिल्म जो मैंने देखी वह अशोका थी (2001 में संतोष सिवान द्वारा निर्देशत)। मैंने उसमें करीना को जो नाचते हुए देखा, वह गजब था। उस फिल्म को देखना द लास्ट ऑफ द मोहिकांस या ब्रेवहार्ट को देखने जैसा था। इसके बाद मैंने देवदास देखी और फिर ब्लैक। मेरे हिंदी फिल्मों में काम करने की चाह में संजय लीला भंसाली की अहम भागीदारी रही है।

--आईएएनएस

Created On :   7 Aug 2019 6:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story