भावेश जोशी सुपरहीरो हर रोज समस्याओं से जूझता है : अनुराग कश्यप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म मिर्जिया में अपना बेहतरीन अभिनय दिखाने के काफी समय बाद अनिल कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर की अगली फिल्म आ रही है। जिसका टाइटल है "भावेश जोशी सुपरहीरो"। बीती रात मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप, डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी के साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर भी मौजूद रहे। इसके पहले 18 अप्रैल को इस फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया गया था जिसे प्रशंसकों ने काफी पसंद किया था।
अनुराग और विक्रम ने की मीडिया से बात
इस मौके पर मौजूद प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने फिल्म को लेकर कहा कि फिल्म का मेन कैरेक्टर भावेश जोशी हर रोज एक नई रोजमर्रा की समस्या से जूझता है। उसी तरह हम भी रोज इन्हीं समस्याओं से गुजरते हैं और इन्हें इग्नोर करते हैं। इस फिल्म की कहानी आम नागरिक की जिंदगी से जुड़ी है। रोजमर्रा की समस्याओं से जुड़ी है। इसलिए ये कहानी अलग और हटकर है। वहीं फिल्म के डायरेक्टर विक्रमादित्य ने बताया कि इस फिल्म का नाम "भावेश जोशी सुपरहीरो" इसलिए रखा गया है क्योंकि यह एक कॉमन नेम है। और इस फिल्म की कहानी भी कॉमन मैन से ही जुड़ी है। यह एक ओरिजिनल स्टोरी है जिसे कोई बी अपनी जिंदगी से रिलेट कर सकता है।
Harshvardhan Kapoor along with Vikramaditya Motwane and Anurag Kashyap at the trailer launch of "Bhavesh Joshi Superhero" in Mumbai yesterday. pic.twitter.com/U7APHkKnFP
— ANI (@ANI) May 3, 2018
आपको बता दें कि इस फिल्म को अनुराग कश्यप और मधु वर्मा ने प्रोड्यूस किया है। विक्रमादित्य मोटवानी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 मई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर हर्षवर्धन कपूर काफी उत्साहित हैं। हर्षवर्धन ने ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जिया’ से डेब्यू किया था, लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में असफल रही। मिर्जिया के ठीक 2 वर्ष के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि हर्षवर्धन इस बार अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करेंगे।
Created On :   3 May 2018 5:19 PM IST