भावेश कुमार अपनी अभिनय क्षमता सुधारने में जुटे
मुंबई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्म प से प्यार फ से फरार में काम कर चुके अभिनेता भावेश कुमार का कहना है कि स्व-एकांतवास के इन दिनों में वह अपने अभिनय कला को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि भावेश के पास फिलहाल बॉलीवुड की दो फिल्मों के ऑफर हैं।
उन्होंने कहा, मुझे प से प्यार.. से अपना डेब्यू याद है। यह सब एकाएक हुआ था। उस वक्त मैं अपनी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहा था। चूंकि मैं असल जिंदगी में एक एथलीट हूं इसलिए एक दिन अचानक से फिल्म में एथलीट की भूमिका को निभाने को लेकर मुझे कास्टिंग एजेंट का कॉल आया।
कुछ इस तरह से अभिनय की दुनिया से जुड़े भावेश।
उन्होंने कहा, कैमरे को फेस करने का अनुभव बिल्कुल नया था, लेकिन लोगों से मिली सराहना व प्यार की वजह से मैं अभिनय की दुनिया को चाहने लगा। फिलहाल घर में रहकर मैं इस वक्त का सदुपयोग एक्टिंग सीखने में कर रहा हूं। आईने में देखकर ²श्यों का अभ्यास कर रहा हूं। मुझे इसमें मजा आ रहा है।
भावेश जल्द ही डिफॉल्टर और हवाएं में नजर आएंगे।
Created On :   8 April 2020 11:00 AM IST