भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा ने कहा, जिंदगी खूबसूरत है इसे बचाएं
पटना, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बरती जा रही एहतियात के बीच भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर सभी से अपने घरों में रहने की अपील की है।
अक्षरा ने वीडियो संदेश की शुरुआत में कहा, जिंदगी खूबसूरत है इसे बचाएं, फिलहाल दूरियों से इसे सजाएं, घर पर रहें स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें।
उन्होंने कहा, लॉकडाउन का पालन करना हमारे हित में है। सरकार यह जानबूझकर अपने फायदे के लिए नहीं कर रही। हमें सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए। हर आग्रह और आदेश का पालन करना हम सब का परमकर्तव्य बनता है। प्लीज बात मानिए और घर से बाहर ना निकलिए, इसी में सबकी भलाई है।
अभिनेत्री ने आगे कहा, अगर हम घरों में सुरक्षित रहते हैं तो हमारा पूरा परिवार सुरक्षित रहेगा। पूरा समाज सुरक्षित रहेगा। पूरा देश सुरक्षित रहेगा।
अक्षरा ने अपने वीडियो संदेश के अंत में कहा, यह दौर गुजर जाएगा, फिर एक बार हर इंसान मुस्कुराएगा, मायूस ना होना मेरे दोस्त इस बुरे वक्त में, कल आज है आज कल हो जाएगा।
Created On :   18 April 2020 7:00 PM IST