पंखे से लटका मिला भोजपुरी अभिनेत्री अंजलि का शव

Bhojpuri actress anjali srivastava hang himself in house of mumbai
पंखे से लटका मिला भोजपुरी अभिनेत्री अंजलि का शव
पंखे से लटका मिला भोजपुरी अभिनेत्री अंजलि का शव

टीम डिजिटल, मुंबई. भोजपुरी फ़िल्मों की अदाकारा अंजलि श्रीवास्तव का शव उनके घर में सोमवार को पंखे से लटका मिला है. अंजलि मुंबई में अंधेरी जुहू गली में कोस्टा कैफ़े के पास परिमल सोसायटी में रहती थीं. मौके पर पहुंची पुलिस ने खुदकुशी की आशंका जताई है, फिलहाल मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की की जांच शुरू कर दी है.

अंजलि के पीआरओ संजय पटियाला के मुताबिक 29 साल की अंजलि इलाहाबाद की रहने वाली थी. 8 साल से वो मुंबई में रहकर भोजपुरी फिल्मों में अपने पैर जमाने के लिए संघर्षरत थी. अब तक 'लहू के दो रंग', 'हमरा दारू ना मेहरारू चाही' जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी थी.

मुंबई पुलिस प्रवक्ता डॉ. रश्मि करंदिकर ने कहा है कि अंजलि के घर वाले कुछ दिन से उससे फ़ोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वो फ़ोन नहीं उठा रही थी. परेशान घर वालों ने मकान मालिक को फ़ोन कर अंजलि से संपर्क करने को कहा. सोमवार को मकान मालिक ने डुप्लीकेट चाबी से ताला खोल घर में प्रवेश किया, तो अंजलि पंखे से लटकी मिली. उसने साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली थी

Created On :   19 Jun 2017 6:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story