भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर मेक-अप लेसन दिया

Bhumi Pednekar gave a make-up lesson on social media
भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर मेक-अप लेसन दिया
भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर मेक-अप लेसन दिया
हाईलाइट
  • भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर मेक-अप लेसन दिया

मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के लिए बस मजे के लिए सोशल मीडिया पर मेक-अप लेसन पोस्ट किया है।

भूमि ने इंस्टाग्राम पर अपना मेक-अप करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है।

उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, बस मजे के लिए।

भूमि के मेक-अप को देखने के बाद अभिनेत्री कुब्रा सैत ने लिखा, कैथार्टिक।

भूमि ने हाल ही में सोन चिड़िया के अपने सहकलाकार सुशांत सिंह राजपूत की याद में 550 गरीब परिवारों को खिलाने का संकल्प लिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की थी।

Created On :   2 July 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story