भूमि पेडणेकर कोरोना पर श्री श्री रविशंकर के साथ वार्ता सत्र की मेजबानी करेंगी

Bhumi Pednekar to host a dialogue session with Sri Sri Ravi Shankar on Corona
भूमि पेडणेकर कोरोना पर श्री श्री रविशंकर के साथ वार्ता सत्र की मेजबानी करेंगी
भूमि पेडणेकर कोरोना पर श्री श्री रविशंकर के साथ वार्ता सत्र की मेजबानी करेंगी

मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री भूमि पेडणेकर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ कोविड-19 महामारी के बीच सकारात्मक रहने के महत्व पर चर्चा करेंगी।

वार्ता सत्र में भूमि लॉकडाउन के दौरान मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने और उसके बाद सामाजिक और आर्थिक नतीजों को लेकर रविशंकर से बातचीत करेंगी।

भूमि ने कहा, इस तरह के समय में कई बार इस तरह की कठिनाइयों से निपटने के लिए हमें अपने भीतर के आत्म चेतन, हमारे आध्यात्मिक पक्ष के साथ गहराई से जुड़ने की जरूरत होती है, जिस चिंता का हम सभी विभिन्न स्तरों पर सामना कर रहे हैं। श्री श्री रविशंकर से बातचीत करने का विचार जिनका आर्ट ऑफ लिविंग के साथ बेहतरीन काम करना कई लोगों के लिए प्रेरणा है, इस भावना से प्रेरित है कि हम इस पल को कैसे देख सकते हैं और खुद को सकारात्मकता की ओर ले जा सकते हैं।

भूमि ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मानसिक स्वास्थ्य एक बड़ी चुनौती है।

उन्होंने कहा, मैं गुरुदेव से इस बारे में सुझाव लेने के लिए उत्सुक हूं जो मुझे यकीन है कि हमारे लिए ज्ञानवर्धक होगा।

Created On :   16 April 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story