बिग बी ने शूजीत सरकार को सिनेमा का दूरदर्शी कहा
By - Bhaskar Hindi |29 July 2019 1:02 PM IST
बिग बी ने शूजीत सरकार को सिनेमा का दूरदर्शी कहा
हाईलाइट
- अभिनेता का कहना है कि उन्हें आश्चर्य होगा
- अगर फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार के साथ काम करने का मौका उन्हें दोबारा मिलता है
- मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग पूरी कर ली है
सिनेमा के आइकन ने शूटिंग पूरी होने के बाद अपने क्रू के सदस्यों के साथ की कई तस्वीरों को ब्लॉग पर साझा किया है।
अभिनेता ने लिखा, एक और अध्याय का समापन.. और ये वो हैं जो करीब 45 दिनों से भी अधिक साथ रहकर काम करते हैं। इस पीढ़ी की यह परंपरा है कि शूटिंग के आखिरी दिन सभी हर किसी के काम की तारीफ करते हैं।
76 वर्षीय अभिनेता ने शूजित के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, एक समझदार निर्देशक, सेट पर अपनी जिम्मेदारी संभालते हुए, अभिनय के डेमो के जरिए अभिनेता को समझाने वाले, ये सभी दुर्लभ गुण एक दुर्लभ निर्माता और सिनेमा के दूरदर्शी के अंदर है।
अभिनेता ने आगे कहा, मुझे आश्चर्य होगा, अगर मुझे दोबारा उनके साथ काम करने का मौका मिले।
--आईएएनएस
Created On :   29 July 2019 6:32 PM IST
Next Story