बिग बी ने निसर्ग पर कहा : जब यह आएगा, हम इसे देखेंगे
मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने चक्रवाती तूफान निसर्ग के बारे में अपनी चिंता को व्यक्त करने के लिए ब्लॉग का सहारा लिया है।
उन्होंने लिखा, सन्नाटा..तूफान से पहले इंतजार ..निसर्ग..प्रकृति..आगे क्या होने वाला है इसे लेकर चिंताएं..बारिश से पहले हवाओं के संकेत और मूसलाधार बारिश के शुरू होने की उम्मीद जल्द ही की जा रही है..कपकपी लगने लगी है..लोग अपने घरों में हैं..अनपेक्षित कुछ बस होने ही वाला है।
उन्होंने आगे कहा, यह कहीं आसपास ही है..यहां आकर तबाही मचाने के लिए सही मौके को तलाश रहा है..प्रकृति..प्रकृति ने हमें कई बार अपनी सर्वशक्तिमान उपस्थिति के कई सबूत दिए हैं।
अपने ब्लॉग में वह आखिर में लिखते हैं, जब यह आएगा, हम इसे देखेंगे.. एक मजबूत सोच.. और वास्तविकता सामने आने तक उम्मीद बरकरार।
इस रपट को प्रकाशित करने के वक्त तक, अलीबाग में तूफानी बारिश के साथ तूफान की दस्तक शुरू हो चुकी थी।
Created On :   3 Jun 2020 4:01 PM IST