बिग बी ने अमर अकबर एंथनी का कॉमिक सीन साझा किया
मुंबई, 3 मई (आईएएनएस)। अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान के असामयिक निधन के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपनी 1977 की ब्लॉकबस्टर फिल्म के एक हास्य दृश्य का वीडियो साझा कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की। उन्होंने अमर अकबर एंथनी फिल्म का सीन साझा किया था।
वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, वॉन गोग के अंतिम शब्द थे, यह उदासी हमेशा के लिए साथ चलेगी। ला ट्रिस्टेस ड्यूरेरा टौजॉर्स . मेरे प्यारे दोस्त सिद्धार्थ द्वारा मुझे भेजा गया.. दु:ख हमें कभी नहीं छोड़ेगा, लेकिन यह सकारात्मक होने का समय है.. समय है मुस्कान वापस लाने का.. शो चलते रहना चाहिए।
उन्होंने आगे लिखा, आरके स्टूडियो के तीसरे फ्लोर पर अमर अकबर एंथनी के लिए सीन शूट, मन मोहन देसाई निर्देशक ..हम आरके स्टूडियो में एक साथ दो फिल्मों परवरिश और एएए की शूटिंग कर रहे थे। पहले फ्लोर पर विनोद, अमजद और मेरे साथ एक क्लाइमेक्स एक्शन सीन, और तीसरे फ्लोर पर मेरे साथ यह दृश्य..मन जी ने मुझसे कहा कि इस आईने वाले सीन का अभ्यास करो तब तक मैं जरा उस फ्लोर से होकर आता हूं। लेकिन जब तक वे आए मैंने वो सीन एक असिस्टेंट के साथ पूरा कर लिया था।
इस दृश्य में वह नशे की हालत में आईने में देख कर खुद से बात कर रहे हैं।
बिग बी ने आगे कहा, जब मन जी सेट पर वापस आए तो देख चकित हो गए कि असिस्टेंट अनिल नागरथ और मैंने सीन पूरा कर लिया था, उन्होंने कहा ऐ बराबर किया ना सीन, ठोक तो नहीं दिया, मन जी ने आखिरकार एक महीने बाद वह सीन देखा था।
Created On :   3 May 2020 6:30 PM IST