बिग बी ने कोविड वार्ड से चुप्पी, अनिश्चतता पर बात की

- बिग बी ने कोविड वार्ड से चुप्पी
- अनिश्चतता पर बात की
मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोनावायरस के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं उन्होंने कोविड वार्ड से सामान्य रूप से जीवन से जुड़ी कुछ चीजों को साझा किया है।
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, यह चुप्पी और अगले पल की अनिश्चितता, यह जीवन की प्रकृति का एक आश्चर्य है, सभी के लिए कि यह हमारे लिए हर पल, हर दिन सांस लेता हुआ जीवन है। सामान्य दिनों से प्रेरित गतिविधि में, कभी भी आराम से बैठकर कोई विचार नहीं किया।
उन्होंने आगे लिखा, लेकिन अब ऐसा नियमित तौर पर किया जाता है, जो उन बेकार घंटों को भरता है, बैठना, सोचना बाहर देखना।
उन्होंने लिखा, .इन परिस्थितियों में विचार अधिक गति से दौड़ते हैं और एक ऐसी जीवंतता में जो हमें पहले भी अलग-थलग कर चुके थे . वे हमेशा से थे, लेकिन बस अन्य व्यस्तताओं के कारण उनकी मौजूदगी खामोश रही . फिलहाल वह व्यापार अभी बंद है।
Created On :   21 July 2020 4:30 PM IST