बिग बी ने लोगों से कहा, कड़वाहट को करें क्वोरंटीन

Big B told people, quarantine the bitterness
बिग बी ने लोगों से कहा, कड़वाहट को करें क्वोरंटीन
बिग बी ने लोगों से कहा, कड़वाहट को करें क्वोरंटीन

मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। अमिताभ बच्चन ने बुधवार को एक पोस्ट शेयर कर लोगों से कड़वाहट को क्वोरंटीन करने का आग्रह किया।

बिग बी ने लिखा, आईए मन में किसी कोने में किसी के बारे में पड़ी कड़वाहट को क्वारंटीन करें, क्या पता कोई रिश्ता वेंटिलेटर पर जाने से रुक जाए।

इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह हंसते हुए दिल पर अपना हाथ रखते दिखाई दे रहे हैं।

उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, बिल्कुल सही कहा।

अन्य ने लिखा, बहुत ही आवश्यक सलाह।

वहीं फिल्म की बात करें तो दिग्गज अभिनेता जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ शूजित सरकार की फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आएंगे। फिल्म 12 जून को एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी।

Created On :   20 May 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story