आंखों की रोशनी को लेकर चिंतित हुए बिग बी
मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी आंखों की दृष्टि को लेकर चिंता व्यक्त की है। दिग्गज अभिनेता को डर है कि वह अंधे हो सकते हैं।
अपनी चिंता व्यक्त करते हुए अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर कहा, ये आंखें धुंधली तस्वारें देख रही है। आंखों से दो चीजें नजर आ रही हैं और कुछ दिनों से मुझे महसूस हो रहा है कि अंधापन आने वाला है।
हालांकि बिग बी ने बाद में यह खुलासा किया कि उनके डॉक्टर ने उन्हें सांत्वना दी है कि वे अंधे नहीं होंगे। उन्होंने कहा, डॉक्टर से बात की है, उनकी परामर्श का पालन कर रहा हूं, उनका बताया आईड्रॉप हर घंटे आंखों में डाल रहा हूं। उन्होंने मुझे सांत्वना दी है कि मैं अंधा नहीं होउंगा, यानी अभी कंप्यूटर के पास बिताने के लिए मेरे पास और अधिक वक्त हैं। आंखे थक गई हैं, बस और कुछ नहीं।
--आईएएनस
Created On :   10 April 2020 5:31 PM IST