Bigg Boss 11: ढिंचैक पूजा के बालों में निकले जुएं और नॉमिनेशन में दिखा दोस्ती का असली रंग
डिजिटल डेस्क,मुंबई। Bigg Boss 11 की पहली वाइल्ड कार्ड एन्ट्री के रूप में आई ढिंचैक पूजा ने आते ही घरवालों को परेशान कर दिया, क्योंकि पूजा घर में अकेली नहीं आई हैं वो अपने साथ कुछ दोस्तों को भी लाई हैं और घरवालों को पूजा से ज्यादा उनके साथ आए दोस्तों से प्रॉब्लम है। दरअसल पूजा की एंट्री के बाद पहली सुबह घरवाले कानाफूसी कर रहे थे और बात हो रही थी पूजा के बालों में जुओं (lice) की। सबसे पहले ज्योति ने पूजा के बालों में जुएं और लीख देखी और सबको बताया। इसके बाद सभी पूजा के आगे पीछे मंडराने लगे, अपनी आंखों से कंन्फर्म करने के लिए।
जैसे ही सभी को पूजा के बालों में जुएं होने की बात कंन्फर्म हुई, तो लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। फिर शिल्पा ने पूजा को प्यार से समझाया की तुम्हारे सिर में जुएं हैं, उसके लिए बिग बॉस से बोलकर दवाई मंगवाएंगे तुम लगा लेना और फिर ठीक हो जाएंगे। इसके बाद शिल्पा ढिंचैक के लिए बिग बॉस से दवाई मंगाती हैं।
दोस्ती की दीवार से हुआ नॉमिनेशन
हर सोमवार की तरह इस बार भी नॉमिनेशन को लेकर दिन गर्म रहा। दरअसल, सोमवार को इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई जिसमें बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट से काफी नाराज नजर आए और उन्होंने खुद ही घर से बेघर होने के लिए 6 सदस्यों को नॉमिनेट किया। उन्होंने अर्शी खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, महजबीन, बंदिगी कालरा और पुनीश को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया, लेकिन इसके साथ उन्होंने बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए सदस्यों को खुद को बचाने का भी एक मौका दिया।
इसके बाद घर में बेघर होने की प्रक्रिया के लिए एक टास्क रखा गया, जिसमें दिवार के बीच बनाए गए सुराग से नॉमिनेट हुए सदस्यों को Bigg Boss के जरिए चुने गए दूसरे सदस्य का हाथ तब तक पकड़े रखना है जब तक बजर नहीं बज जाता, लेकिन अगर वो बजर बजने तक दोस्ती की खातिर उस सदस्य का हाथ छोड़ देते हैं तो वो सेफ हो जाएंगे और उनकी जगह दूसरा सदस्य नॉमिनेट हो जाएगा। इस कार्य के बाद घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए सदस्यों में सपना, ज्योति, शिल्पा, विकास, बेनफ्शा, लव और आकाश हैं। आकाश को घर की कैप्टन हिना खान नॉमिनेट करती हैं और फिर दोनों के बीच लड़ाई होती है।
पूजा को लेकर ट्रोल हुई हिना खान
हिना खान ने एक बार शिल्पा शिंदे का अंग्रेजी ठीक से ना पढ़ने की वजह से मजाक उड़ाया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई गई थी। मॉडल-एक्ट्रेस गौहर खान ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया था। अब एक बार फिर घर में उनके दूसरे कंटेस्टेट्स के साथ रवैये को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। पूजा का मजाक उड़ाना, आए दिन झगड़े करना और दूसरे कन्टेस्टेंस को डॉमिनेट करने की वजह से घर के अंदर के साथ-साथ बाहर भी उनके सपोर्टर्स कम हो गए हैं।
Created On :   24 Oct 2017 10:24 AM IST