बधाई हो के बाद बड़ी भूमिकाएं मिलने लगीं : गजराज राव
- बधाई हो के बाद बड़ी भूमिकाएं मिलने लगीं : गजराज राव
नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता गजराज राव पिछले 26 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं, लेकिन 2018 में आई उनकी फिल्म बधाई हो से उन्हें प्रसिद्धि मिली। उनके अनुसार, यह उनके जीवन का सबसे अच्छा सेकेंड हाफ है।
गजराज ने आईएएनएस से कहा, बधाई हो के बाद अधिक संख्या में बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिकाएं आनी शुरू हो गईं। वे निर्देशक भी फोन करने लगे, जिन्होंने कभी मुझसे संपर्क नहीं किया था। बधाई हो की सफलता के बाद मेरी जिंदगी बदल गई। लोगों ने मेरे ऊपर अपना प्यार बरसाया और वे मुझे पहचानने लगे। मैं इस तरह की एक अर्थपूर्ण फिल्म का हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस करता हूं। मैं अपने जीवन के उत्तरार्ध को बधाई हो के कारण शानदार तरीके से जी रहा हूं।
गजराज की फिलहाल शुभ मंगल ज्यादा सावधान में उनके काम की प्रशंसा हो रही है। इस फिल्म में उन्होंने बधाई हो के बाद एक बार फिर नीना गुप्ता के साथ काम किया है।
Created On :   11 March 2020 8:30 PM IST