Bigg Boss 11: शिवानी दुर्गा के बाद घरवालों ने लुसिंडा को दिखाया बाहर का रास्ता 

Bigg Boss 11: After the Shivani Durga, the villagers showed Lucinda the way out
Bigg Boss 11: शिवानी दुर्गा के बाद घरवालों ने लुसिंडा को दिखाया बाहर का रास्ता 
Bigg Boss 11: शिवानी दुर्गा के बाद घरवालों ने लुसिंडा को दिखाया बाहर का रास्ता 

डिजिटल डेस्क,मंबई। Bigg Boss 11 में दूसरा इविक्शन हो चुका हैं। रविवार को शिवानी दुर्गा को कम वोटों के चलते घर से बेघर होना पड़ा, लेकिन घर में सोमवार को भी एक सदस्य घर से बेघर किया गया हैं। 

कल पड़ोसियों को Bigg Boss के गुस्सा का सामना करना पड़ा और फटकार के बाद पड़ोसी लुसिंडा घर से बाहर हो गईं। दरअसल Bigg Boss के गुस्से का कारण था, पड़ोसियों को दिया गया ठीक से पूरा नहीं कर पाना। घर मे दाखिल होने से पहले पड़ोसियों को एक कहानी बताई गई थी, जिसके तहत उन्हें उस कहानी पर एक्टिंग कर घरवालों को गुमराह करना था। 

Image result for bigg boss Lucinda

पड़ोसियों को सुननी पड़ी Bigg Boss की डांट

Bigg Boss पड़ोसियों को बताते हैं कि क्योंकि पड़ोसी अपनी काल्पनिक कहानी को छुपा कर रख पाने में नाकामयाब रहे हैं, इसलिए उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। Bigg Boss बताते हैं कि आज घर से कोई एक पड़ोसी बाहर हो जाएगा। Bigg Boss चिट्ठी के माध्यम से घर के सदस्यों को बताते हैं कि घर के एक हिस्से में अलग-अलग रंगों के फ्लास्क रखे हुए हैं जो अलग-अलग पड़ोसियों के लिए हैं। आप जिस पड़ोसी को घर से बाहर भेजना चाहते हैं उस पड़ोसी के लिए चुने गए रंग के फ्लास्क को तोड़ दें।

Image result for bigg boss Lucinda elimination

घर के सभी पड़ोसी अपने बाहर होने की बात सुनकर काफी भावुक हो जाते हैं और इसके कुछ देर बाद पड़ोसियों के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू होती है। सब्यसांची जो कि पड़ोसी खेमे से हैं वो लव के खिलाफ वोट डालते हैं और शिल्पा शिंदे ये कहकर लुसिंडा के खिलाफ वोट करती हैं कि वो घर में एक भारतीय को रखना चाहती हैं। मेहजबीं लव के खिलाफ वोट करती हैं और हितेन भी लव के खिलाफ वोट करते हैं। इसके कुछ वक्त बाद लव काफी ज्यादा भावुक नजर आते हैं। थोड़ी देर बाद नॉमिनेशन फिर शुरू होता है और इस बार बारी आती है आकाश और बंदगी की। इनमें से बंदगी लुसिंडा के खिलाफ वोट करती हैं और आकाश भी ये कहकर लुसिंडा के खिलाफ वोट करते हैं कि उनके साथ अंग्रेजी बोल बोल कर मेरे पॉइंट कट रहे हैं।"

Image result for bigg boss Lucinda elimination

इसके बाद बारी आती है पुनीश और बेनाफ्शा की जिनमें से दोनों ही लव के खिलाफ वोट करते हैं। हिना अपने दिल की बात सुनते हुए लव त्यागी को सपोर्ट करती हैं और सपना चौधरी लव के खिलाफ जाती हैं। इसके बाद बारी आती है मेहजबीं और ज्योति की। ज्योति लव के खिलाफ वोट करती हैं और मेहजबीं लव के समर्थन में। लव की बारी जब आती है तो वो भी खुद को सेफ करने का प्रयास करते हैं और लुसिंडा भी अपने लिए ही वोट करती हैं। कुल मिलाकर लुसिंडा के खिलाफ सबसे ज्यादा वोट आते हैं और उन्हें तत्काल घर से बाहर जाना पड़ता है।

घर के बाकी 4 सदस्य हुए नॉमिनेट

इसके बाद शुरू होता है घर के मुख्य सदस्यों के लिए नॉमिनेशन। बिग बॉस कैप्टन विकास को एक अच्छी और एक बुरी खबर देते हैं। अच्छी खबर ये कि विकास नॉमिनेशन प्रक्रिया से पूरी तरह सेफ हैं और बुरी खबर यह कि उन्हें घर के 7 लोगों को नॉमिनेट करना होगा। विकास गुप्ता घर के सभी सदस्यों में से शिल्पा शिंदे, सपना चौधरी, हिना खान, पुनीश, मेहजबीं, लव त्यागी और इससे पहले कि वो सातवां नाम लें, विकास बिग बॉस से कहते हैं कि मैं सातवां नाम नहीं चुन पा रहा हूं। घर के सदस्यों के जोर डाले जाने पर विकास आकाश को सातवें सदस्य के तौर पर नॉमिनेट करते हैं। इसके बाद शुरू होती है घर के बाकी सदस्यों के जरिए की जाने वाली नॉमिनेशन की प्रक्रिया। इसके बाद बिग बॉस बताते हैं कि घर के बाकी सदस्यों को विकास के दिए गए सदस्यों में से किन्हीं 2 को नॉमिनेट करने को कहते हैं।

Image result for bigg boss Lucinda elimination

नॉमिनेशन प्रक्रिया में हिना खान के खिलाफ सबसे ज्यादा वोट पड़ते हैं और बिग बॉस आखिर में इसका खुलासा सभी कंटेस्टेंट्स के सामने करते हैं। यानी हिना, पुनीश, सपना और लव को इस हफ्ते नॉमिनेट किया गया है।

 

Created On :   17 Oct 2017 9:12 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story