सपना को अर्शी ने कहा नाचने वाली तो लव और शिल्पा में हुई नाना की प्रॉपर्टी पर बहस
डिजिटल डेस्क,मुंबई। Bigg Boss के घर में हर दिन एक नया हंगामा होता है। इस घर में जिस चीज पर बात भी करना जरूरी नहीं है, घर के सदस्य उसी बात पर लड़ लेते हैं। अगर कहा जाए कि बात का बतंगड़ बनाना सीखना हो तो Bigg Boss के स्दस्यों से सीखा जा सकता हैं, तो ये गलत नहीं होगा।
इस रियलिटी शो का ये 11वां सीजन है और इस बार घर चुन-चुनकर नमूने लाए गए हैं। सेलिब्रिटी के नाम पर एक दो चेहरे ही ठीक-ठाक समझ आते हैं, बाकियों को देखकर लगता है कि वो इस शो से ही अपनी पहचान बनाने आए हैं।
शो के 10वें एपिसोड में ज्यादा कुछ खास नहीं हुआ, लेकिन जो हुआ उतना भी एक दिन की टीआरपी के लिए काफी था। 10वें एपिसोड में पुनीश और बंदगी एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार होते दिखे। तो वहीं आकाश लुसिंडा से फ्लर्ट करते नजर आए।
सपना ने दे डाली अर्शी खान का सिर फोड़ने की धमकी
दिन शुरू होते ही शिल्पा अपना फेवरेट काम "विकास को छेड़ना" शुरू कर देती हैं और लगातार उन्हें टीज कर रही हैं। बुधवार रात Bigg Boss के घर में हंगामा तब सुनाई दिया जब अर्शी और सपना के बीच कहासुनी हो जाती है। पहले सपना अर्शी को इनडायरेक्टली कहती हैं कि जिनकी शादी असल में नहीं हो सकती उनकी घर में ही करा देनी चाहिए, इस पर अर्शी ने पलट कर उन्हें नाचने वाली कह देतीं हैं। बस फिर क्या था ये सुनकर सपना तिलमिला जाती हैं, लेकिन अर्शी कई बार उन्हें नाचने वाली कह दती हैं।
इसके बाद सपना बाकी घर वालों से कह देती हैं कि एक बार भी अर्शी ने ऐसा कहा तो वो उसका मुंह तोड़ देंगीं। इस तरफ किचन में चाय बनाने को लेकर अर्शी की बहस महजबीं से भी हो जाती है। महजबीं कहती हैं कि "मुझसे ज्यादा ना बोलियो वर्ना अर्श से फर्श पर ला दूंगी।" घर में अब पड़ोसी बन कर आए लव की बहस शिल्पा से होती है। शिल्पा का लव को कहना है कि, "नाना जी की प्रॉपर्टी पर आपका नाम नहीं है।" वहीं लव शिल्पा से कहते हैं कि क्यों नहीं हो सकता। शिल्पा कहती हैं कि ये लॉ के अंदर नहीं है। उधर देर रात विकास,सपना,सब्यसांची और महजबी अर्शी के बैकग्रउंड को डिसकस करते नजर आते हैं।
लग्जरी बजट के लिए अर्शी 20 बच्चे पैदा करने को हो जाती है तैयार
लग्जरी बजट कार्य के लिए Bigg Boss घरवालों को एक टास्क देते हैं, जिसमें कैप्टन हितेन को राजा बनाया जाता है और शिल्पा, अर्शी को रानियां। जिन्हें राजा को इंप्रेस कर अपनी टीम को जीत दिलवानी है।
राजा हितेन को रिझाने के लिए हिना खान, शिल्पा शिंदे और अर्शी खान खूब मेहनत करती हैं, लेकिन इन सबके बीच अर्शी खान राजा हितेन से कहती है कि राजा जी आपको कितने बच्चे चाहिए, राजा हितेन कहते हैं कि 10-12 बच्चे तो होने ही चाहिए।
अर्शी खान कहती है कि आप इतने बच्चों का क्या करेंगे, राजा हितेन कहते हैं कि मुझे अपनी सल्तनत को आगे बढ़ाना है, फिर क्या था अर्शी खान ने कहा दिया है हितेन मैं आपको 20 बच्चे पैदा कर के दूंगी साथ में पति का पूरा प्यार भी दूंगी। राजा हितेन खुश हो जाते हैं और अर्शी को रानी बना देते हैं और घर के सदस्य लग्जरी बजट कार्य जीत जाते हैं।
Created On :   12 Oct 2017 10:32 AM IST