Bigg Boss 11: फिनाले से ठीक पहले घर से बाहर हुए लव त्यागी
डिजिटल डेस्क । Bigg Boss 11 में आखिरी हफ्ता शूरू होने वाला है, उससे पहले शो का आखिरी इविक्शन हो चुका है। घर से बेघर होने वाले आखिरी कंटेस्टेंट बने हैं कॉमेनर लव त्यागी। जी हां पिछले हफ्ते लाइव वोटिंग में तीन सिलेब्रिटी के सामने खड़े लव त्यागी आखिकार स्टार्स के आगे हार गए और कई बार इवेक्शन से बचने वाले लव इस बार घर से बाहर हो गए। नोमिनेशन में इस बार शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हिना खान और त्यागी थे और फिनाले से ठीक एक हफ्ते पहले लव त्यागी का बाहर होना उनके लिए काफी शॉकिंग हैं। इस एपिसोड को आज प्रसारित किया जाएगा। सबसे कम वोट मिलने की वजह से लव त्यागी को घर से बाहर होना पड़ा है। लव त्यागी को इस घर में सबसे लकी माना जाता था क्योंकि वो पिछले काफी समय से अपने लक की वजह से गेम में आगे बढ़ते जा रहे थे।
बता दें इस बार वोटिंग्स लाइन बंद कर दी गई थी। नोमिनेट हुए सदस्यों को खुद के लिए घर से बाहर निकलकर खुद के लिए वोट मांगने थे। इस बार चारों नॉमिनेटेड सदस्यों को मुंबई के एक मॉल में ले जाया गया था। वहां लोगों ने लाइव वोटिंग की थी। लव के गेम से बाहर होने के बाद शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता, पुनीश और आकाश ही बचे हैं।
लव को पहले हो गया था इविक्शन का एहसास
लव जैसे ही नोमिनेशन्स में तीन सिलेब्रिटी के सामने आए, उन्हें तब ही एहसास हो गया था कि सिलेब्रिटीज के सामने टिकना उनके लिए मुश्किल होगा। लव को मॉल में कम सपोर्ट मिलने की एक वजह उनका दिल्ली से होना भी है। इसके साथ ही मॉल में ऑफ लाइन वोटिंग से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में झूठा दावा किया गया कि लव त्यागी फिनाले में पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं। मॉल से वापस बिग बॉस के घर में आने के बाद लव त्यागी ने पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी को बताया कि उन्हें मिलने वाला सपोर्ट इन तीनों से कम था।
बिग बॉस के घर में लव त्यागी का सफर किसी करिश्मे से कम नहीं रहा है। सलमान खान से लेकर घर में रहने वाले उनके दोस्तों ने भी ये कभी नहीं सोचा था कि वो सेमी फिनाले वीक तक पहुंचने में कामयाब हो पाएंगे।
Created On :   7 Jan 2018 1:22 PM IST