वायरल हो रहे MMS पर शिल्पा शिंदे ने तोड़ी चुप्पी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। "भाबी जी" घर पर हैं जी’ के किरदार से मशहूर हुईं शिल्पा शिंदे ने एमएमएस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि विकास ने उनका एक एमएमएस बनवाया था। शिल्पा ने आरोप लगाया है कि हो सकता है ‘भाबीजी’ के मेकर्स ने ब्लैकमेल करने के लिए ये MMS बनवा लिया हो। इस MMS के सामने आने के बाद सलमान खान ने दोनों की क्लास भी ली थी। शो में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की प्रोफेशनल लड़ाई को शो में मनोरंजन के लिए इस्तेमाल किया गया। अब विकास के बाद शो में शिल्पा के एक्स बॉयफ्रेंड रोमित राज की एंट्री होने जा रही है। विकास को तो शिल्पा काफी अच्छे से हैंडल कर रही हैं लेकिन रोमित के साथ उनकी बॉन्डिंग कैसी होगी ये तो बाद में ही पता चलेगा।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया में एक MMS तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे MMS की फोटो में शिल्पा शिंदे की तरह दिखने वाली एक लड़की किसी शख्स के साथ बेड पर लेटी नजर आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि बिन मेकअप के दिख रही ये लड़की शिल्पा शिंदे है, लेकिन इस बात का कोई भी ठोस सबूत नहीं है। खुद शिल्पा ने कहा है कि जो लड़की मेरी तरह दिखती है, वो कोई हिंदी पोर्न एक्ट्रेस है, जो बिना मेकअप मेरी तरह दिख रही है। वैसे टीआरपी के लिए बिग बॉस के सीजन 11 में सारे एंटरटेनिंग मसालों का प्रयोग किया जा रहा है। गाली-गलौज से लेकर कंटेस्टेंट के बीच रोमांस का तड़का भी डाला गया है।
शिल्पा के एक्स बॉयफ्रेंड रोमित राज घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे। खबरों के मुताबिक रोमित का घर में आना एक नया ट्विस्ट लेकर आएगा। शिल्पा के साथ ही बाकी घरवालों के लिए भी ये काफी सरप्राइजिंग रहने वाला है।
Created On :   9 Nov 2017 12:02 AM IST