युवराज की एक्स की होगी बिग बॉस 12 में वाइल्ड कार्ड एंट्री, चर्चाओं में रश्मि देसाई का नाम भी

युवराज की एक्स की होगी बिग बॉस 12 में वाइल्ड कार्ड एंट्री, चर्चाओं में रश्मि देसाई का नाम भी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के 12वें सीजन में कंटेस्टेंट कई धमाके कर रहे हैं। बिग बॉस 12 का घर शुरु से ही जंग का मैदान बना हुआ है, लेकिन नेहा पेंडसे इस घर में कोई कमाल ना दिखा सकी और शो से बाहर हो गईं। नेहा पेंडसे के जाने के बाद फैंस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री का इंतजार कर रहे है। हर बार बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री धमाकेदार होती है। इंड‍ियन एक्सप्रेस की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक बिग बॉस के घर में बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा और उनके साथ एक और टेलीविजन स्टार की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। खबरों के मुताब‍िक शो में किम शर्मा की एंट्री लगभग तय है। बस फीस के लेन-देन पर चर्चा हो रही है। सब ठीक रहा तो अगले हफ्ते तक एक्ट्रेस को बिग बॉस के घर में एंट्री करा दी जाएगी।

Created On :   18 Oct 2018 9:44 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story