युवराज की एक्स की होगी बिग बॉस 12 में वाइल्ड कार्ड एंट्री, चर्चाओं में रश्मि देसाई का नाम भी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के 12वें सीजन में कंटेस्टेंट कई धमाके कर रहे हैं। बिग बॉस 12 का घर शुरु से ही जंग का मैदान बना हुआ है, लेकिन नेहा पेंडसे इस घर में कोई कमाल ना दिखा सकी और शो से बाहर हो गईं। नेहा पेंडसे के जाने के बाद फैंस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री का इंतजार कर रहे है। हर बार बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री धमाकेदार होती है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस के घर में बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा और उनके साथ एक और टेलीविजन स्टार की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। खबरों के मुताबिक शो में किम शर्मा की एंट्री लगभग तय है। बस फीस के लेन-देन पर चर्चा हो रही है। सब ठीक रहा तो अगले हफ्ते तक एक्ट्रेस को बिग बॉस के घर में एंट्री करा दी जाएगी।
बता दें इन दिनों बिग बॉस के घर में सभी जोड़ियां टूट चुकी हैं। कंटेस्टेंट के बीच जमकर घमासान हो रहा है। सीक्रेट रूम से श्रीसंत और अनूप जलोटा की वापसी हो चुकी है। लग्जरी बजट टास्क के दौरान घरवालों में जमकर भिड़ंत हो रही है। श्रीसंत पूरे घर में अटेंशन सीकर नजर आ रहे हैं।
किम के अलावा बिग बॉस 12में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की एंट्री भी हो सकती है।बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक अब घर में आने वाली अगली कंटेस्टेंट के नाम पर मेकर्स टीवी सीरियल 'उतरन' की एक्ट्रेस रश्मि देसाई के नाम पर विचार कर रहे हैं। रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है और वो- उतरन, दिल से दिल तक और झलक दिखला जा जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।
नौकरानी ने लगाए थे किम पर मारपीट के आरोप
किम शर्मा पर उनकी मेड ने गंभीर आरोप लगाए थे । किम शर्मा के खिलाफ नॉन-कॉग्निजेबल (गैर-संज्ञेय) अपराध का मामला दर्ज किए जाने की खबर आई थी। बताया गया था कि किम पर उनके घर काम कर चुकीं एक मेड ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया। बताया जाता है कि घर में काम करने वाली उस मेड की गलती यह थी कि वह कपड़ों को धोते समय उनमें से सफेद कपड़ों को अलग करना भूल गई थी। यह घटना मई महीने की बताई गई है। मेड का कहना था कि ठीक से कपड़े ना धोने पर किम ने उन्हें मारा, घर से निकाला और उनकी सैलरी भी नहीं दी ।
पति से अलग होने के बाद मुंबई लौट चुकीं किम शर्मा इन दिनों एक्टर हर्षवर्धन राणे को डेट कर रही हैं। हाल ही में वो हर्षवर्धन राणे के साथ श्रीलंका में छुट्टियां मनाकर लौटी हैं।किम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्षवर्धन की खूब सारी फोटोज शेयर की थीं।
किम शर्मा हमेशा से ही बॉलीवुड में अपने बोल्ड अवतार और एक्सपोजर के लिए चर्चा में रहती है। हालांकि बॉलीवुड में दो-तीन फिल्में करने के बाद से ही उन्हें काम मिलना बंद हो गया और वह बॉलीवुड से गायब हो गईं। जिसके बाद उन्होंने बिजनेसमैन अली पंजानी के साथ शादी कर ली थी और मुंबई छोड़ केन्या में बस गईं। कुछ समय बाद किम के पति ने भी किसी और लड़की के लिए उन्हें छोड़ दिया। खबर ये भी आई कि पति से अलग होने के बाद किम शर्मा पाई-पाई को तरस रही हैं। हालांकि बाद में किम ने इन खबरों को निराधार बताया और दिवालिया होने की खबरों पर जमकर गुस्सा भी निकाला।
किम शर्मा शाहरुख खान की फिल्म "मोहब्बतें" में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उनका नाम सबसे ज्यादा चर्चा में तब रहा, जब वो क्रिकेटर युवराज सिंह को डेट कर रही थीं। हालांकि दोनों के रिलेशन में लंबे समय पहले ब्रेक लग चुका है।युवराज और किम ने अलग-अलग लोगों से शादी भी कर चुके हैं।
Created On :   18 Oct 2018 9:44 AM IST