बिग बॉस 13 : शहनाज के भाई ने कहा, वह फेक नहीं

Bigg Boss 13: Shahnazs brother says he is not faked
बिग बॉस 13 : शहनाज के भाई ने कहा, वह फेक नहीं
बिग बॉस 13 : शहनाज के भाई ने कहा, वह फेक नहीं
हाईलाइट
  • बिग बॉस 13 : शहनाज के भाई ने कहा
  • वह फेक नहीं

मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। रिएलिटी शो बिग बॉस 13 की प्रतिभागी शहनाज गिल ने अपनी मासूमियत और प्यारे अंदाज से दर्शकों के दिलों को जीत लिया है। हालांकि कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि वह शो में रियल नहीं हैं। यहां तक कि शो में अपनी ननद आरती सिंह को अपना समर्थन देने घर में पहुंची अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने भी एक हालिया एपिसोड में हुई बातचीत के दौरान शहनाज को फेक बताया।

घर में जाने से पहले शहनाज के भाई शहबाज ने आईएएनएस से बात की और कहा कि वह शो में वही हैं जो वह वास्तव में हैं।

शहबाज ने कहा, वह फेक नहीं है। वह कैमरे के लिए कुछ भी नहीं कर रही है। शहनाज ऐसी ही है। वह गेम के लिए नहीं बदली है। मैं उसका भाई हूं और उसे अच्छे से जानता हूं। जैसी वह बाहर है वैसी ही वह अंदर है।

Created On :   29 Jan 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story