बिग बॉस 14 : क्या पवित्रा पुनिया ने इस तथ्य को छुपाया कि वह शादीशुदा हैं?
- बिग बॉस 14 : क्या पवित्रा पुनिया ने इस तथ्य को छुपाया कि वह शादीशुदा हैं?
मुंबई, 30 नवंबर (आईएएनएस)। सुमित माहेश्वरी नाम के एक होटेलियर ने आरोप लगाया कि बिग बॉस 14 से इविक्टेड प्रतिभागी पवित्रा पुनिया ने उनकी शादी को छुपाया और चार बार उन्हें धोखा दिया। शो में पवित्रा यह बताती हैं कि वह इंगेज्ड हैं, लेकिन वह किसके साथ इंगेज्ड हैं, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया था।
पवित्रा ने इससे पहले पारस छाबड़ा और प्रतीक सेहजपाल के साथ अपने संबंधों को लेकर बात की थी। सुमित ने बताया कि पवित्रा ने उनसे उनकी शादी को एक राज की तरह छुपाने के लिए कहा था।
इससे पहले, पारस ने बताया था कि पवित्रा ने उसके पति को लेकर उसे धोखा दिया था। सुमित ने अब दावा किया है कि उसका पति वह ही था, जिसे लेकर धोखा देने की बात कही जा रही है।
सुमित ने यूट्यूब चैनल फीफाफूज से कहा, हम अभी भी पति पत्नी हैं। हमने पहले इंगेजमेंट की और फिर शादी की। लेकिन उसने इसका खुलासा नहीं किया। पवित्रा ने शादी के दौरान चार बार अफेयर किया।
आरएचए/एएनएम
Created On :   30 Nov 2020 10:01 PM IST