बिग बॉस 14 : गौहर खान ने की राहुल वैद्य की सराहना
- बिग बॉस 14 : गौहर खान ने की राहुल वैद्य की सराहना
मुंबई, 8 नवंबर (आईएएनएस)। विवादास्पद रिएलिटी शो बिग बॉस 7 की विजेता रहीं गौहर खान ने जारी शो के चौदहवें सीजन में राहुल वैद्य को शानदार सोलो परफॉर्मर करार दिया है।
गौहर ने ट्वीट करते हुए कहा, राहुल शानदार खेल रहा है। सच्चे मायनों में वह एक सोलो प्लेयर है। बेहतरीन परफॉर्मेस।
शो के हालिया एपिसोड में राहुल को शाहरुख खान और जूही चावला अभिनीत फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी से गीत आई एम द बेस्ट पर अकेले परफॉर्म करते हुए देखा गया था।
सिर्फ गौहर ही नहीं बल्कि राहुल के कई अन्य प्रशंसकों ने भी इस प्रस्तुति के लिए उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, डांस करते हुए जोड़ों के बीच राहुल को अकेले ही नाचते हुए देखकर काफी अच्छा लगा। वह एक इकलौते वॉरियर हैं। उनकी प्रस्तुति गजब की रही, मेरा मुस्कुराना अभी भी नहीं थम रहा है।
किसी और ने लिखा, राहुल का डांस परफॉर्मेस बेस्ट रहा। मेरा दिल खुश हो गया है। बिल्कुल किसी हीरो की तरह लग रहे थे। आप सबसे अच्छे हो।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   8 Nov 2020 4:30 PM IST