बिग बॉस 14 : जान ने पवित्रा और राहुल के बीच लगाई लड़ाई

Bigg Boss 14: Jaan fights between Pavitra and Rahul
बिग बॉस 14 : जान ने पवित्रा और राहुल के बीच लगाई लड़ाई
बिग बॉस 14 : जान ने पवित्रा और राहुल के बीच लगाई लड़ाई
हाईलाइट
  • बिग बॉस 14 : जान ने पवित्रा और राहुल के बीच लगाई लड़ाई

मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी शो के आगामी एपिसोड में बिग बॉस 14 के प्रतियोगी पवित्रा पुनिया और राहुल वैद्य एक गर्मजोशी से लड़ते हुए दिखाई देंगे। वहीं दोनो में लड़ाई का कारण जान कुमार सानू होंगे।

पिछले एपिसोड में राहुल को निशांत मलखानी और अन्य लोगों से यह कहते सुना गया था कि पवित्रा रुबीना दिलाइक के पति अभिनव शुक्ला का पक्ष ले रही हैं, क्योंकि वह अभिनव के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर हैं।

इसकी भनक जब जान को हुई तो, उन्होंने इसके बारे में पवित्रा को बता दिया, जिसके बाद पवित्रा तैश में आकर राहुल से भीड गईं।

दोनो की बातचीत आगे चल कर बहस में बदल गई, बहस इतना आगे बढ़ गया कि पवित्रा में अगले एपिसोड मे रोते हुए नजर आने वाली हैं।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   23 Oct 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story