बिग बॉस 14 : सलमान खान ने रुबीना दिलाइक को घर छोड़ने को कहा
- बिग बॉस 14 : सलमान खान ने रुबीना दिलाइक को घर छोड़ने को कहा
मुंबई, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिग बॉस सीजन 14 की प्रतियोगी अभिनेत्री रुबीना दिलाइक के रवैये से चिढ़कर सुपरस्टार सलमान खान उन्हें आगामी एपिसोड में घर छोड़ने के लिए कहते नजर आएंगे।
प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस ने सभी प्रतिभागियों को एक टास्क दिया है, जिसमें भाग लेने से रुबीना ने इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह मेरे आत्म सम्मान के खिलाफ है।
उन्होंने क्लिप में कहा, मैं इस प्रियंका का पार्ट नहीं हूं। मैं कोई कुडे की ढेर नहीं हूं। अब हमारे घर के मुख्य सदस्य बोल रहे हैं कि तुम्हारे दिमाग में कचड़ा है। मुझे उस चीज से समस्या है।
बाद में, सलमान सप्ताहांत एपिसोड में रुबीना को फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सलमान कहते हैं, रुबीना आपका प्वाइंट अमान्य है। बिग बॉस के नियम से आपको आपत्ति है।
उन्होंने कहा कि फिर आप शो में क्या रही हैं, जब आप इसमें भाग ही नहीं लेना चाहतीं।
एवाईवी/आरएचए
Created On :   19 Oct 2020 2:51 PM IST