बिग बॉस 14 : नेपोटिज्म मामले में अब सलमान की एंट्री
- बिग बॉस 14 : नेपोटिज्म मामले में अब सलमान की एंट्री
मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। विवादास्पद रिएलिटी शो बिग बॉस के चौदहवें सीजन के आने वाले एपिसोड में अभिनेता व शो के मेजबान सलमान खान नेपोटिज्म वाले मुद्दे को उठाएंगे।
सीजन के प्रतिभागी राहुल वैद्य द्वारा एक हालिया एपिसोड में जान कुमार सानू को नेपोटिज्म के आधार पर नॉमिनेट किए जाने के बाद यह मुद्दा गर्माया था और अब सलमान इसी पर अपनी बात रखने वाले हैं।
जान को नॉमिनेट करने पर राहुल ने यह तर्क दिया था कि उन्हें शो में आने का मौका इसलिए मिला है क्योंकि वह मशहूर पाश्र्वगायक कुमार सानू के बेटे हैं।
इस पर सफाई देते हुए जान ने कहा था कि वह जब छोटे थे तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे। उनकी मां ने ही उन्हें पाला-पोसा है, ऐसे में नेपोटिज्म का कोई सवाल ही नहीं उठता है।
शो के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान इस पर बात करेंगे।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   31 Oct 2020 5:00 PM IST