बिग बॉस 14 : सारा गुरपाल घर से बेदखल होने वाली पहली प्रतियोगी बनीं

Bigg Boss 14: Sara Gurpal becomes the first contestant to be evicted from home
बिग बॉस 14 : सारा गुरपाल घर से बेदखल होने वाली पहली प्रतियोगी बनीं
बिग बॉस 14 : सारा गुरपाल घर से बेदखल होने वाली पहली प्रतियोगी बनीं
हाईलाइट
  • बिग बॉस 14 : सारा गुरपाल घर से बेदखल होने वाली पहली प्रतियोगी बनीं

मुंबई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाबी गायिका सारा गुरपाल टीवी शो बिग बॉस सीजन-14 में घर से बेदखल होने वाली पहली प्रतियोगी बन गई हैं।

सारा को सोमवार रात एलिमिनेशन के लिए निशांत सिंह, राहुल वैद्य, शहजाद देओल, एजाज खान, अभिनव शुक्ला और जान सानू के साथ सामान्य टास्क में अधिकतम नामांकन मिला।

सीनियर्स- हिना खान, गैहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस द्वारा स्पेशल पॉवर मिला हुआ है। इन सीनियर्स के पास घर से किसी को भी बेदखल करने की पॉवर है। शुरुआत में सारा ने बेदखल के लिए राहुल, गौहर और निशांत का नाम लिया, जिसके बाद सभी ने मिलकर सारा को ही बेदखल करने का फैसला लिया।

बिग बॉस में सारा की यात्रा काफी छोटी रही, जिसमें उनका शहजाद देओल के साथ प्यारी बांडिंग देखने को मिली।

शहनाज गिल, हिमांशी खुराना के बाद सारा बिग बॉस में शामिल होने वाली तीसरी पंजाबी सिंगर बन गई हैं। पंजाबी सिंगर तुषार कुमार ने दावा किया था कि उनकी सारा से शादी हुई है, लेकिन अभिनेत्री ने इस बात से इनकार कर दिया था, जिसके बाद वह सुर्खियों में आई थीं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   13 Oct 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story