बिग बॉस 14 : शहजाद देओल इन-हाउस वोटिंग में घर से बाहर

Bigg Boss 14: Shahzad Deol out of house in in-house voting
बिग बॉस 14 : शहजाद देओल इन-हाउस वोटिंग में घर से बाहर
बिग बॉस 14 : शहजाद देओल इन-हाउस वोटिंग में घर से बाहर
हाईलाइट
  • बिग बॉस 14 : शहजाद देओल इन-हाउस वोटिंग में घर से बाहर

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। मॉडल शहजाद देओल बिग बॉस 14 में इन-हाउस वोटिंग की वजह से घर से बाहर निकलने पर निराश हैं। उन्होंने शो के फॉरमेट पर नाखुशी जाहिर की है।

शहजाद ने आईएएनएस से कहा, मैं इसलिए निराश हूं क्योंकि मुझे लगा कि एलिमिनेशन दर्शकों के वोट के जरिए होगा। लेकिन मेरा एलिमिनेशन ऐसे नहीं हुआ, बल्कि हाउसमेट ने ऐसा किया। लेकिन वह शो का कॉन्सेप्ट था। मैं नहीं जानता कैसे हो रहा है और क्या हो रहा है।

यह पूछे जाने पर कि फिर किसे एलिमिनेट होना चाहिए था, उन्होंने कहा, निश्चित ही जान को। कभी भी लोगों का वोटिंग कराकर देख लीजिए और नतीजे को चेक कीजिए। आप मुझे, जान, अभिनव शुक्ला और किसी अन्य उम्मीदवारों को ले लीजिए, जो नोमिनेटेड हैं और फिर रिजल्ट देखिए।

आरएचए/एएनएम

Created On :   22 Oct 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story