बिग बॉस 14 : सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी करेंगे घर में प्रवेश?
डिजिटल डेस्क, मुंबई, 6 अक्टूबर। अभिनेता गौतम गुलाटी बिग बॉस 14 के घर में प्रवेश कर सकते हैं। वे बिग बॉस 8 के विजेता रहे हैं। गुलाटी को मौजूदा सीजन में एक मेंटर के तौर पर इस विवादों वाले रियलिटी टीवी शो के घर में भेजने की तैयारी की गई थी, लेकिन उनकी शूटिंग के चलते ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि वह नए प्रतियोगियों से मिलने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, दुख की बात है कि मैं पिछले हफ्ते बिग बॉस में शामिल नहीं हो सका, क्योंकि मेरी शूटिंग थी, पर सोच रहा हूं कि इन सबको जाने दूं और फिर जल्दी से एंट्री मारता हूं..क्यों बिग बॉस??
इस समय बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान बिग बॉस 14 के हाउसमेट्स के लिए मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं। गौतम गुलाटी बड़े पर्दे पर भी सलमान खान के साथ नजर आएंगे। वह फिल्म राधे में उनके साथ स्क्रीन साझा करेंगे।
Created On :   6 Oct 2020 8:30 PM IST