बिग बॉस 2020 : सलमान ने पनवेल में प्रोमो की शूटिंग की

Bigg Boss 2020: Salman shoots promo in Panvel
बिग बॉस 2020 : सलमान ने पनवेल में प्रोमो की शूटिंग की
बिग बॉस 2020 : सलमान ने पनवेल में प्रोमो की शूटिंग की

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान विवादास्पद रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के चौदहवें सीजन के साथ आने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। निर्माताओं ने शनिवार को शो के पहले प्रोमो का अनावरण किया, जिसमें मेजबान सलमान खान पनवेल के अपने फार्महाउस पर खेती करते दिख रहे हैं।

इस टीजर वीडियो में सलमान यह कहते दिख रहे हैं, लॉकडाउन लाया नॉर्मल लाइफ में स्पीड ब्रेकर। इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर। पर अब सीन पलटेगा। शो के इस फस्र्ट लुक को देखकर उनके प्रशंसक निश्चित तौर पर काफी रोमांचित हुए होंगे।

हिना खान को नागिन 5 में काम करते हुए बच्चे की तरह महसूस हुआ

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, नए सीजन को देखने का बेसब्री से इंतजार है। किसी और ने लिखा, 2020 की सबसे अच्छी खबर। इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। बताया जा रहा है बिग बॉस 14 को 27 सितंबर से कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि आगामी सीजन का थीम इस कोरोनावायरस महामारी पर आधारित होगा।

 

Created On :   9 Aug 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story