Bigg Boss 11, सलमान की फटकार के बाद हॉस्पिटल पहुंचे जुबैर खान !
डिजिटल डेस्क, मुंबई। Bigg Boss का 11वां सीजन शुरू हो गया है। शो में रोज एक नया हंगामा होता है। अब तक घर से लड़ाई-झगड़ो की ही खबरें आती थीं, लेकिन रविवार को चौंकाने वाली खबर बिग बॉस के घर से आई है। मीडिया में खबरें आ रही हैं कि अचानक ही हाउसमेट जुबैर खान की तबिययत बिगड़ गई और आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल में ले जाया गया है।
हालांकि कलर्स की पीआर टीम ने जुबैर की तबियत बिगड़ने की वजह नहीं बताई है, लेकिन "बिग बॉस न्यूज खबरी" नामक एक ट्विटर पेज ने जुबैर के हॉस्पिटल में एडमिट होने की चौंकाने वाली वजह सामने रखी है।
17 घंटे पहले इस पेज में दो ट्वीट किए गए, जिसमें बताया गया है कि जुबैर ने नींद की गोलियां खाईं, जिसके बाद तुरंत उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। जुबैर को घर से इमरजेंसी एग्जिट दिया गया है। हालांकि, इन खबरों में कितनी सच्चाई हैं इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं जुबैर की बिगड़ी तबियत पर सवाल उठता है कि शनिवार को सलमान की फटकार के बाद ही उसने नींद की गोलियां क्यों खाईं?
दरअसल शो के फॉरमेट के मुताबिक हर शनिवार और रविवार को "विकेंड का वार" होता है। जिसमें सलमान कंटेस्टेंट के जरिए किए गए अच्छे और बुरे काम का ब्योरा उन्हें देते हैं और जरूरत पड़ने पर उनकी क्लास भी ले लेते हैं। इस बार सीजन के पहले विकेंड पर ही सलमान के गुस्से क गुबार जुबैर खान पर फूटा।
सलमान खान ने पहले ही दिन घर में आए मुंबई के जुबैर की बतमीजियों पर वार किया। जैबुर जबसे घर में दाखिल हुए थे, तब से ही घर में अपनी दादागिरी कर रहे थे और गालियों का जबरदस्त इस्तेमाल कर रहे थे, जिस पर सलमान ने उन्हें काफी लताड़ा। शनिवार के इस एपिसोड में इस बात का भी खुलासा किया कि जुबैर किसी का दामाद नहीं है, जिस परिवार से ये अपना नाम जोड़ता है इसका उससे कोई लेना-देना नहीं है।
पहले ऐसी खबरें थी कि जुबैर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के दामाद हैं। गुस्साए सलमान ने कहा कि अपनी औकात दिखानी है न तो निकाल गंदगी मेरे सामने। जुबैर यहां अपनी इमेज बनाने आया है या इमेज डुबाने आया है। सलमान खान ने कहा कि जुबैर खान यहां अपने बच्चों के लिए नहीं बल्कि फेमस होने के लिए आया है।
इसके बाद जुबैर की जुबान बंद हो गई और चुप्पी लगाकर बैठ गए। उनके चेहरे का रंग सफेद पड़ गया। जब जुबैर ने अपना सिर पकड़ा तो सलमान खान ने कहा कि तुम्हें अपनी आवाज से तकलीफ नहीं होती। अब सिर पकड़कर बैठ रहे हो।
खैर जुबैर की तबियत बिगड़ने की बात पर कितनी सच्चाई है वो सोमवार के अगले एपिसोड पर ही पता चल पाएगा।
Created On :   8 Oct 2017 4:06 PM IST