बिग बॉस : काश पवित्रा में मुंह पर गाली देने की हिम्मत होती : गौहर

Bigg Boss: I wish Pavitra had the courage to abuse his face: Gauhar
बिग बॉस : काश पवित्रा में मुंह पर गाली देने की हिम्मत होती : गौहर
बिग बॉस : काश पवित्रा में मुंह पर गाली देने की हिम्मत होती : गौहर
हाईलाइट
  • बिग बॉस : काश पवित्रा में मुंह पर गाली देने की हिम्मत होती : गौहर

मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिग बॉस के 14वें सीजन की तूफानी सीनियर गौहर खान का कहना है कि वह हाउसमेट पवित्रा पुनिया की गालियों से प्रभावित नहीं है। शो के एक हालिया एपिसोड में पवित्रा टास्क के बीच गौहर को भला-बुरा कहती नजर आती हैं।

गौहर ने इस पर आईएएनएस को बताया, मुझे पवित्रा स्ट्रॉन्ग लगती थी, लेकिन उसने अपना असली रंग दिखा दिया है। मुझे खुशी है कि उसने अपना असली रूप दिखाया है। मैं दुखी नहीं हूं। उसकी गालियां मुझे बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करती है। ईश्वर का शुक्र है कि उसने लाल परी शब्द का इस्तेमाल किया है। मैं इसे एक तारीफ के रूप में लेती हूं। जिस तरह से उसने मुझे गाली दी है, वह उसके व्यक्तित्व को दर्शाता है। मैं वाकई में इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती हूं।

गौहर आगे कहती हैं, काश मेरे मुंह पर गाली देने की उसमें हिम्मत होती। शायद तब मैं इस पर अपनी प्रतिक्रिया देती। उसने एकाएक 20 से अधिक गालियां दी हैं। मैं उसके होंठों को पढ़ सकती हूं और समझ सकती हूं कि वह क्या कहना चाह रही थी। फिर भी मैं उसे शुभकामनाएं देती हूं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   22 Oct 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story