बिग बॉस स्टार अर्शी खान बनीं म्यूजिक वीडियो प्रोड्यूसर

Bigg Boss Star Arshi Khan made music video producer
बिग बॉस स्टार अर्शी खान बनीं म्यूजिक वीडियो प्रोड्यूसर
बिग बॉस स्टार अर्शी खान बनीं म्यूजिक वीडियो प्रोड्यूसर
हाईलाइट
  • अर्शी ने कहा
  • मैं शाह मेरे नामक एक गाने की वीडियो में एक्टिंग कर रही हूं
  • इसे निर्देशित कर रही हूं और इसे प्रोड्यूस कर रही हूं
  • बिग बॉस फेम मॉडल-अभिनेत्री अर्शी खान अब एक म्यूजिक वीडियो प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रही हैं
मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। बिग बॉस फेम मॉडल-अभिनेत्री अर्शी खान अब एक म्यूजिक वीडियो प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रही हैं।

अर्शी ने कहा, मैं शाह मेरे नामक एक गाने की वीडियो में एक्टिंग कर रही हूं, इसे निर्देशित कर रही हूं और इसे प्रोड्यूस कर रही हूं। मैं वाकई में इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं। मेरे जीवन में संगीत के लिए एक विशेष प्रेम और भावना है।

उन्होंने आगे कहा, मेरे लिए एक गाने को प्रोड्यूस करना मेरी खुद की एक उपलब्धि है। गायक यश वडाली इस गीत को गाएंगे।

साल 2017 में विवादास्पद टेलीविजन रिएलिटी शो बिग बॉस से अर्शी मशहूर हुईं। बाद में उन्होंने इश्क में मरजावां, मेरी हानिकारक बीवी और बिट्टी बिजनेस वाली जैसे टीवी शो में भी काम किया है।

--आईएएनएस

Created On :   1 Aug 2019 7:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story