विकास और प्रियांक कैप्टनशिप के लिए बने डीजे वाले बाबू
डिजिटल डेस्क, मुंबई। Bigg Boss के घर हमेशा रिश्ते बदलते रहते हैं। सीजन-11 में भी यही हाल हैं। दुश्मन की तरह घर में दाखिल होने वाले शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता आज दोस्त बन चुके हैं। उनकी ये दोस्ती हर टास्क में और भी गहरी होती जा रही है। शुक्रवार को भी उनकी दोस्ती का रंग गहरा देखा गया जब घर के नए कैप्टन का चुनाव होना था। इस टास्क में शिल्पा विकास की धुनों पर खूब नाचीं। टास्क हल्का-फुल्का सा था और घर के सदस्यों ने इसे खूब इंजॉय किया। दरअसल कैप्टन को चुनने का मौका कंटेस्टेंट के डांस और म्यूजिकल स्किल्स के आधार पर किया गया। इसके लिए प्रियांक शर्मा और विकास गुप्ता ने कैप्टनशिप के लिए खासी मशक्कत की । टास्क में 2 डीजे थे और 2 फ्लोर थे। दोनों दावेदारों को अपने समर्थक जुटाने थे। इसी प्रक्रिया में विकास के लिए शिल्पा शिंदे डांस परफॉर्म को तैयार हो जाती हैं। हर एक गाने के बाद प्रतिभागी को उसी गाने की ट्यून पर डांस करने को कहा गया और इसके बाद दोनों में से उन्हें फेवरेट डीजे को तय करना रहा। जिसके पास सबसे अधिक डांसर्स होंगे वही कई इस बार के कप्तान के लिए चुना जाएगा। "सात समुन्दर पार" गाने पर अर्शी और हिना ने जम कर डांस किया है लेकिन उनके डांस का वोट विकास और प्रियांक दोनों को ही गया है। फिर शिल्पा और लव ने "मेरी पैंट भी सेक्सी" गाने पर डांस किया है। विकास को जिताने और अपनी दोस्ती का सबूत देने के लिए वो डीजे पर जमकर डांस करती दिखीं और विकैस को घर का कैप्टन बना कर ही दम लिया।
अर्शी हुई शिल्पा से दूर
बिग बॉस 11 में दोस्ती और नफरत के रोज नए रंग देखने को मिल रहे हैं। शिल्पा से नाराज अर्शी खान दूसरी टीम की हिना खान और प्रियांक शर्मा के साथ मिलकर शिल्पा की बुराई करती नजर आ रही हैं। दूसरी तरफ लग्जरी टास्क के दौरान अर्शी के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें जेल जाने की सजा के लिए नॉमिनेट किया गया है। दूसरी तरफ हिना खान, बंदगी का नाम लेती हैं कि उन्हें जेल जाना चाहिए और वो कहती हैं कि दूसरा नाम वो अर्शी का लेंगी, क्योंकि उन्होंने टास्क अच्छी तरह नहीं किया। हिना की बात का जवाब देते हुए बंदगी कहती हैं कि उनकी वजह से टीम टास्क जीती थी। अर्शी इस बात को सुनकर कहती हैं कि ऐसा कुछ नहीं है कैप्टन चाहे तो उन्हें बचा सकते हैं। इस बात पर विकास गुप्ता बीच में बोल देते हैं और अर्शी के साथ उनका झगड़ा हो जाता है। अर्शी, विकास को कहती है जो उनके साथ अब हो रहा है उसके कसूरवार विकास ही हैं।
Created On :   2 Dec 2017 8:15 AM IST