ये कंटेस्टेंट होगा बिग बॉस के घर से बेघर, वहीं सलमान ने उठाए श्रीसंत पर सवाल

bigg boss12 salman khan question sreesanth,who will be eliminated
ये कंटेस्टेंट होगा बिग बॉस के घर से बेघर, वहीं सलमान ने उठाए श्रीसंत पर सवाल
ये कंटेस्टेंट होगा बिग बॉस के घर से बेघर, वहीं सलमान ने उठाए श्रीसंत पर सवाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो "बिग बॉस" का 12वां सीजन भी लगातार कंट्रोवर्सियों से भरा हुआ है। शो "बिग बॉस 12" में इस हफ्ते काफी कुछ देखने को मिला। सुरभि राणा के बिग रिएक्शन्स और श्रीसंत के बिग ड्रामे लगातार बिग बॉस को सुर्खियों में ला रहे हैं।  इस शो में अब धीरे-धीरे दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ने लगी है और सभी ये जानने के लिए उत्सुक रहते है कि आखिर अगले एपिसोड में बिग बॉस घरवालों का कौन सा झटका देने वाले है? इस शो से जुड़ी ताजा खबर के अनुसार सौरभ पटेल को इस हफ्ते घर से बेघर हो सकते हैं। 

Created On :   20 Oct 2018 1:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story