ये कंटेस्टेंट होगा बिग बॉस के घर से बेघर, वहीं सलमान ने उठाए श्रीसंत पर सवाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो "बिग बॉस" का 12वां सीजन भी लगातार कंट्रोवर्सियों से भरा हुआ है। शो "बिग बॉस 12" में इस हफ्ते काफी कुछ देखने को मिला। सुरभि राणा के बिग रिएक्शन्स और श्रीसंत के बिग ड्रामे लगातार बिग बॉस को सुर्खियों में ला रहे हैं। इस शो में अब धीरे-धीरे दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ने लगी है और सभी ये जानने के लिए उत्सुक रहते है कि आखिर अगले एपिसोड में बिग बॉस घरवालों का कौन सा झटका देने वाले है? इस शो से जुड़ी ताजा खबर के अनुसार सौरभ पटेल को इस हफ्ते घर से बेघर हो सकते हैं।
बता दें बिग बॉस 12 में श्रीसंत का ड्रामा पहले दिन से ही जारी है। छोटी-छोटी बात पर रोना कोई भी टास्क बीच में छोड़ देना उनके लिए आम बात हो चुकी है।
इसके अलावा वीडियो में शो की कंटेस्टेंट सुरभी भी श्रीसंत की आलोचना करती नजर आ रही हैं। उन्होंने श्रीसंत पर निशाना साधते हुए कहा- लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए ये हर तरह की नौटंकी करते हैं मगर टास्क में मदद करने की जब बात आती है तो वे कुछ भी नहीं करते। सुरभि इस हफ्ते श्रीसंत के लिए इस शब्दों का इस्तेमाल कई बार कर चुकी हैं।
वहीं बात की जाए बिग बॉस 12 के वीकेंड का वार एपिसोड की, तो इसका प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट पर भड़के नजर आ रहे हैं।बिग बॉस के नए प्रोमो वीडियो में श्रीसंत के बर्ताव पर सलमान उनसे खफा नजर आए और उनकी स्पोर्ट्समैनशिप पर सवाल उठाया है।वीडियो में सलमान श्रीसंत से पूछते हैं कि उन्होंने बीच में टास्क क्यों छोड़ा? इस सवाल से श्रीसंत के चेहरे के हाव-भाव उड़ जाते हैं। आगे सलमान कहते हैं कि जो लोग टीवी पर श्रीसंत को देख रहे होंगे वो ये सोचते होंगे कि क्या यही आदमी इंडिया के लिए खेलता था।
बता दें कि जसलीन मथारु, सृष्टि रोड़े, उर्वशी वाणी, करणवीर बोहरा, सबा खान के साथ-साथ सौरभ भी इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किए गए थे। सौरभ ने इस घर में शिवाशीष मिश्रा के साथ घर में एंट्री ली थी और उन्होंने दुनिया के सामने कहा था कि वह पेशे से किसान हैं, लेकिन कुछ दिनों पहले खबरें सामने आई कि सौरभ किसान नहीं हैं, बल्कि उनकी पहचान असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर साहिल रामेश्वर पटेल के तौर पर है, जोकि रश्मि शर्मा प्रोडक्शन समेत कई टीवी फर्म्स के लिए काम कर चुके है। हालांकि ये ऑफिशियल नहीं है कि सौरभ ही इस हफ्ते बेघर होंगे, लेकिन नॉमिनेट कंटेस्टेंट में पॉपुलैरिटी के लिहाज से सौरभ का नाम एविक्ट होने के लिए सामने आ रहा है।
Created On :   20 Oct 2018 1:07 PM IST