बिपाशा, सालगिरह से पहले ही कर रहीं तैयारी, पति के लिए बनाए बेसन के लड्डू
मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। एक्ट्रेस बिपाशा बसु अब शेफ की टोपी चुकी हैं। वह अपनी आगामी शादी की सालगिरह के लिए पति करण सिंह ग्रोवर के लिए उनका पसंदीदा बेसन के लड्डू बनाने की कोशिश कर रहीं हैं। इस बार कपल को घर में ही इस खास दिन को सेलिब्रेट करना पड़ेगा।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बेसन के लड्डू बनाती नजर आ रही हैं। वे वीडियो में बताती नजर आ रही हैं कि उन्हें ये रेसिपी मलाइका अरोरा के शेफ चीनू ने दी है।
करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में एक्ट्रेस बता रही हैं कि बेसन के लड्डू कैसे बनते हैं। इस दौरान वीडियो के अंत में जब लड्डू बनकर तैयार हो जाते हैं तो करण सिंह ग्रोवर भी इन्हें देखकर काफी एक्साइटेड हो जाते हैं।
वे वीडियो में बिपाशा से कह रहे हैं कि ये तो इतने सारे लड्डू हैं कि पूरा गांव खा ले। इसका जवाब देते हुए बिपाशा कहती हैं कि ये पूरे गांव के लिए नहीं है बल्कि पूरे महीने के लिए है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, चौथी मंकीवर्सरी पर मंकी के लिए उनका फेवरेट बेसन के लड्डू बना रही हूं।
दरअसल, बिपासा अपने पति को प्यार से मंकी बुलाती हैं।
करण और बिपाशा 30 अप्रैल को अपनी चौथी शादी की सालगिरह मनाएंगे। बिपाशा करण से 2015 की फिल्म अलोन की शूटिंग के दौरान मिली थीं। इस जोड़े ने अप्रैल 2016 में बंगाली परंपराओं के अनुसार शादी की।
Created On :   27 April 2020 9:30 PM IST