B'day special:अपना धर्म बदलना चाहते थे इरफान, पत्नी के कहने पर बदला इरादा
डिजिटल डेस्क । बॉलीवुड में लुक्स से ज्यादा जिस चीज के दम पर सक्सेस मिलती है, वो है "टेलेंट" । इंडस्ट्री में लंबे वक्त तक टिकना है तो टेलेंट होना बहुत जरूरी है, लेकिन बॉलीवुड में टेलेंट भी बहुत कम लोगों में ही मिलेगा। परिवारवाद (नेपोटिज्म) के बीच से निकल कर अपनी मेहनत से एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर भी बहुत कम हैं, लेकिन जब इस तरह के एक्टर्स की बात होती है तो सबसे पहले लोगों के जहन में इरफान खान का नाम आता है।
फिल्म पानसिंह तोमर में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए नेशनल अवॉर्ड पाने वाले इरफान खान ने लंबा वक्त इंडस्ट्री में बिताया है,लेकिन उनके टेलेंट को सही उड़ान काफी देर से मिली। आज इरफान बॉलीवुड के स्थापित एक्टर्स में से एक हैं। बॉलीवुड के पावरपैक एक्टर कहे जाने वाले इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1968 को जयपुर, राजस्थान में हुआ। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीखी और माया नगरी मुंबई में काफी स्ट्रगल के बाद ये मुकाम हासिल किया। उनके बर्थडे पर जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक बातें।
- इरफान खान का जन्म जयपुर के एक मुस्लिम पठान परिवार में हुआ। उनका पूरा नाम शाहबजादे इरफान अली खान है।
- पठान परिवार के होने के बावजूद इरफान बचपन से ही शाकाहारी हैं। इसलिए उनके पिता उन्हें हमेशा ये कहकर चिढ़ाते थे कि पठान परिवार में ब्राह्मण पैदा हो गया।
- एनएसडी से प्रशिक्षण लेने के बाद इरफान ने दिल्ली से मुंबई का रुख किया और वहां जाकर कई सारे टीवी सीरियल्स में काम किया।
- स्ट्रगल के दिनों में इरफान का साथ उनकी एनएसडी की क्लासमेट सुतपा सिकंदर ने दिया। जब इरफान के पास खाने के पैसे नहीं होते थे तो वो अपने घर से उनके लिए टिफिन लेके आती थीं।
- इरफान ने जब सुतपा सिकदर से शादी का फैसला किया तो वो उनके लिए धर्म बदलने के लिए भी तैयार हो गए थे। सुतपा सिकदर हिंदू थीं और इरफान को धर्म परिवर्तन में कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन सुतपा के घरवालों को उनकी शादी से कोई ऐतराज नहीं था तो फिर इरफान को ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ी।
- इरफान ने 23 फरवरी 1995 को एनएसडी ग्रेजुएट सुतपा सिकदर से विवाह रचाया। उन्हें दो बेटे बाबिल और अयान हैं।
- इरफान और सुतपा शादी से पहले लिव-इन में भी रहे।
- इरफान ने पहली बार 2005 में आई फिल्म "रोग" में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- फिल्म "हासिल" के लिए इरफान खान को उस साल का "बेस्ट विलेन" का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।
- इरफान खान ने अपने 28 साल के फिल्मी करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया है। मकबूल, द लंचबॉक्स, मदारी, पीकू में उनका शानदार अभिनय देखने को मिला है।
- बॉलीवुड के साथ-साथ इरफान हॉलीवुड में भी सक्रिय रहे हैं। उन्होंने "जुरासिक वर्ल्ड" और "स्पाइडर मैन" जैसी फिल्मों में काम किया।
- इरफान खान को फिल्म "पान सिंह तोमर" के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
- 2011 में भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया।
- एक्टर इरफान खान पर उनकी ही को-स्टार ने सेक्शुअली हैरेस करने के आरोप लगाए थे। ममता पटेल नाम की इस एक्ट्रेस ने अपने आरोपों में कहा कि "पान सिंह तोमर" की आउटडोर शूटिंग के दौरान इरफान ने उन्हें बॉलीवुड में काम दिलवाने के एवज में उनका शारीरिक शोषण किया था।
Created On :   7 Jan 2018 11:55 AM IST