भाजपा विधायक ने किया कंगना का समर्थन, संजय राउत का विरोध
- भाजपा विधायक ने किया कंगना का समर्थन
- संजय राउत का विरोध
मुंबई, 3 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ने शिवसेना सांसद संजय राउत द्वारा कंगना रनौत को मुंबई न लौटने की बात कहे जाने की आलोचना करते हुए अभिनेत्री के समर्थन में आए हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, शिवसेना के नेता ने फिर से एक विवादित बयान दिया है। महाराष्ट्र विकास अघाड़ी मुंबई पुलिस पर दबाव बना रही है, ताकि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय न मिल पाए और बॉलीवुड ड्रग माफिया और नेताओं को बचाया जा सके। कंगना रनौत झांसी की रानी हैं और वह इन सब धमकियों से नहीं डरती हैं।
जाहिर सी बात है, उनका यह ट्वीट उस रिपोर्ट से संबंधित है, जिसमें कंगना को उस वक्त मुंबई वापस न आने को कहा गया, जब उन्होंने बयान दिया था कि उन्हें मूवी माफिया से ज्यादा डर शहर की पुलिस से लगता है।
हालांकि कंगना भी पहले संजय राउत की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं।
उन्होंने ट्वीट किया था, शिवसेना के नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और मुझे मुंबई वापस न आने को कहा है। पहले मुंबई की सड़कों पर आजादी के नारे लगे और अब यह धमकी? मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है?
एएसएन/एसजीके
Created On :   3 Sept 2020 5:00 PM IST