ब्लैकपिंक की सदस्य लिसा पर कोरियोग्राफी की नकल करने का आरोप
सियोल, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकप्रिय दक्षिण कोरियाई बैंड ब्लैकपिंक की सदस्य लिसा पर एक अश्वेत कोरियोग्राफर सिएरा निकोलस की कोरियोग्राफी की नकल करने का आरोप लगा है।
एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, लिसा ने मशरूम चॉकलेट गाने पर अपनी डांस परफार्मेस का वीडियो पोस्ट किया जिसके बाद निकोलस ने उन पर अपनी (निकोलस की ) कोरियोग्राफी की नकल करने का आरोप लगाया।
एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, वीडियो में लिसा को फर्श पर लेटकर डांस करते देखा जा सकता है, वह बाद में उठती हैं और अपना रूटीन जारी रखती हैं।
लिसा के वीडियो से करीब एक महीने पहले अपलोड किया गया सिएरा के वीडियो में सिएरा ज्यादातर फर्श पर लेटकर डांस करती नजर आ रही हैं।
जब सिएरा को लिसा की कोरियोग्राफी के बारे में पता चला तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, आज के लेट्स स्टील फ्रॉम ब्लैक पीपल (अश्वेत लोगों से चुराने) के एपिसोड में एक कोरियाई गायिका को ज्यादातर आपकी कोरियोग्राफी का इस्तेमाल करने पर 78 लाख व्यूज मिले हैं।
उन्होंने फिर ट्विटर पर लिखा कि अगर वह किसी से कुछ लेती तो उसे उसका श्रेय देना जानती हैं।
हालांकि, लिसा ने अभी तक इन आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया है।
Created On :   26 April 2020 8:30 PM IST