ब्लेक शेल्टन, ग्वेन स्टेफनी ने सगाई कर ली

Blake Shelton, Gwen Stefani get engaged
ब्लेक शेल्टन, ग्वेन स्टेफनी ने सगाई कर ली
ब्लेक शेल्टन, ग्वेन स्टेफनी ने सगाई कर ली
हाईलाइट
  • ब्लेक शेल्टन
  • ग्वेन स्टेफनी ने सगाई कर ली

लॉस एंजिल्स, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। मशहूर सिंगर ब्लेक शेल्टन और ग्वेन स्टेफनी ने सगाई कर ली है।

शेल्टन ने मंगलवार को ट्वीट किया, हैलो, ग्वेन स्टेफनी मेरी 2020 और पूरी जिंदगी को बचाने के लिए धन्यवाद। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। मैंने हां सुना है।

स्टेफनी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने होने वाले पति को किस करते और अपनी रिंग दिखाते नजर आ रही हैं।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, शेल्टन यस प्लीज।

दोनो कपल को उनके सहयोगियों बधाई दी।

सिंगर जॉन ने लिखा, बधाई हो। बहुत अच्छी खबर।

सिंगर दुआ लिपा बधाई देते हुए लिखा, बधाई हो। बेस्ट न्यूज।

 

एवाईवी/एसजीके

Created On :   28 Oct 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story