अवरोध बचपन के मेरे आर्मी परिवार की कई सारी यादें लेकर आई : अमित साध

Blockage brought many memories of my army family of childhood: Amit Sadh
अवरोध बचपन के मेरे आर्मी परिवार की कई सारी यादें लेकर आई : अमित साध
अवरोध बचपन के मेरे आर्मी परिवार की कई सारी यादें लेकर आई : अमित साध
हाईलाइट
  • अवरोध बचपन के मेरे आर्मी परिवार की कई सारी यादें लेकर आई : अमित साध

मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता अमित साध ने बताया कि किस तरह से अपनी आने वाली वेब सीरीज में काम करने के दौरान उनके बचपन की कई सारी पुरानी यादें ताजा हो गईं। सीरीज की कहानी साल 2016 में उरी में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है और बचपन में अभिनेता भी एक सैनिक पृष्ठभूमि के परिवार में रहकर पले-बढ़े हैं।

सीरीज का शीर्षक अवरोध : द सीज विदिन है जिसमें अमित साध मेजर टैंगो की भूमिका में हैं, एक वास्तविक जीवन के नायक का ऑन-स्क्रीन संस्करण जिन्होंने इस मिशन का नेतृत्व किया था।

अमित कहते हैं, अवरोध कई मायनों में खास है। यह न केवल मुझे सैनिक परिवार की पृष्ठभूमि में पलने-बढ़ने के मेरे बचपन की बेहतरीन यादों में वापस लेकर गई बल्कि इससे मुझे विशेषज्ञों से हथियारों और बंदूकों के बारे में भी सीखने में मदद मिली।

वह आगे कहते हैं, उरी की घटना काफी उल्लेखनीय है इसलिए इस पर आधारित किसी शो का हिस्सा बनने का अनुभव अवास्तविक सा था। शो के लिए शूटिंग करने के दौरान मेरे रोंगटे खड़े हो जाते थे और मुझे यकीन है कि दर्शकों को भी इसे देखने के दौरान ऐसा ही महसूस होगा।

अवरोध को 3 जुलाई जारी किया जाएगा।

Created On :   29 July 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story