सेक्स चेंज करा शादी करने वाली बॉबी पति के घर से भागी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बॉलीवुड की कई फिल्मों में ट्रांसजेंडर का रोल करने वाली बॉबी डार्लिंग का नाता अपने काम से ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी से रहा है। लव अफेयर्स और निजी जिंदगी के कई खुलासों के बाद बॉबी ने 2016 में शादी कर घर बसा लिया था। उनकी शादी की चर्चा भी खूब हुई थी, एक बार फिर वो अपनी निजी जिंदगी और शादी को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल बॉबी के ससुराल वालों पर घर में चोरी कर भाग जाने का आरोप लगाया है। बॉबी के सुसराल वालों ने इसकी शिकायत भी पुलिस मे दर्ज कराई है। रमणीक का कहना है कि बॉबी मां नहीं बन सकतीं इसलिए वो एक बच्चा गोद लेना चाहता है लेकिन बॉबी इसका विरोध कर रही हैं। इसी वजह से वो एक दिन घर से जेवर और नकदी लेकर दिल्ली भाग गईं, जबकि बॉबी ने जांच अधिकारी को फोन करके रमणीक शर्मा के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बॉबी ने सुसराल वालों पर लगाया प्रताड़ने का आरोप
वहीं दूसरी तरफ बॉबी ने दिल्ली से ईमेल के जरिए पुलिस को शिकायत भेजी है, जिसमें उन्होंने पति और ससुरालवालों पर घरेलू हिंसा और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।आपको बता दें, बॉबी डार्लिंग ने भोपाल के बिजनसमैन रमणीक शर्मा से शादी की थी। रमणीक बॉबी से 15 साल छोटे हैं। बॉबी 43 साल की हैं जबकि रमणीक 28 साल के हैं। फरवरी 2016 में दोनों ने शादी की थी और शादी के बाद बॉबी भोपाल में ही बस गईं। पुलिस के मुताबिक रमणीक शर्मा ने गत 20 अगस्त को कोलार थाने में शिकायत की थी कि उनकी पत्नी घर से गायब हैं। वो अपने साथ घर के जेवर और नकदी भी ले गई हैं लेकिन दो दिन बाद बॉबी ने दिल्ली के शालीमार बाग थाने में रमणीक और उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पति बनाता था आप्रकृतिक सेक्स करने का दबाव : बॉबी
बॉबी के मुताबिक वो अपने साथ कुछ नहीं ले गई हैं, उल्टे वो अपना पूरा सामान और कारें यहीं छोड़कर गई हैं। उनका यह भी आरोप है कि सेक्स चेंज करा लेने के बाद भी पति रमणीक उन पर अप्राकृतिक सेक्स का दबाव बनाते हैं। बॉबी ने कहा कि रमणीक ने खुद को उद्योगपति बताया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं है और बॉबी ही परिवार का खर्च उठा रही थीं। उधर रमणीक की ओर से इन आरोपों का खंडन किया गया है।
बता दें कि बॉबी डार्लिंग का असली नाम पंकज है। वो दिल्ली की रहने वाली हैं। फिल्मी दुनिया में उन्हें बॉबी डार्लिंग के नाम से जाना जाता है। सेक्स चेंज कराने के बाद उन्होंने अपना नाम पाखी शर्मा रख लिया था। उन्होंने भोपाल के आर्य समाज मंदिर में रमणीक शर्मा से शादी की थी। इस शादी का रजिस्ट्रेशन भी कराया गया था।
Created On :   5 Sept 2017 9:14 AM IST